लालगंज नगर. लालगंज के ब्रह्मानंद पंजियार काॅलेज में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनावी सभा को संबोधित किया. भारी बारिश के बाद भी सभास्थल पर भारी संख्या में कार्यकर्ता जुटे. भाजपा प्रत्याशी संजय सिंह के समर्थन में पहुंचे आदित्यनाथ ने कहा कि इस धरती ने प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र बाबू को जन्म दिया. बाबू जगजीवन राम को जन्म दिया. बिहार की धरती ने सिद्धार्थ को बुद्ध बनाया. उन्होंने कहा कि गोरखपुर में मुझे बताया गया कि कार्यक्रम होना संभव नहीं है, क्योंकि पानी लगा हुआ है, फिर भी आपको आना है और जनता का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को दिलवाना है. राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी एनडीए की जीत की गारंटी हैं. क्योंकि जहां भी राहुल गांधी सभा करते हैं वहां से एनडीए की जीत सुनिश्चित हो जाती है. इसके अलावे योगी जी ने कहा कि यह नया भारत है, जो झुकता भी नहीं है और अब कोई आंख दिखाता है तो उसकी आंख निकालने का काम किया जाता है. राजद-कांग्रेस पर हमलावर योगी ने कहा कि एक ने राम रथ को रोका, तो दूसरे ने राम भक्तों पर गोली चलवाई थी.
यूपी में माफियाओं के कचूमर को निकाल कर बनायी जाती है सड़क
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि महागठबंधन के लोग आए हैं, ताकि माफिया राज लायेंगे, गरीबोंं को मिलने वाले राशन पर डकैती डालेंगे, बेटी और बहन की सुरक्षा पर सेंध लगाएंगे, व्यापारियों को लूटेंगे, लेकिन बीजेपी यह कदापि नहीं होने देगी. क्योंकि अपने उत्तर प्रदेश में देखा होगा कि किस तरह माफिया का इलाज होता है और बाबा का जब बुलडोजर चलता है, तो माफियाओं के कचूमर को निकाल कर सड़क बनायी जाती है.2005 के पहले के बिहार की दिलायी याद
इन्होंने कहा कि 2005 के पहले क्या स्थिति थी. व्यापारी, कारोबारियों की हत्या होती थी. उन्होंने कहा कि अच्छी सरकार आती है, तो विकास होता है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट, मेट्रो की सुविधा, कनेक्टिविटी, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज बनते हैं. इन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि इंद्रदेव के कीचड़ में कमल खिलाने का काम करेंगे. भारत के लिए, विकसित बिहार के लिए एनडीए सरकार जरूरी है और इसके लिए संजय कुमार सिंह को फिर से लाना जरूरी है. इस दौरान भारी संख्या में जुटे लोगो ने अपनी हामी भरते हुए योगी जिंदाबाद, संजय सिंह जिंदाबाद एनडीए जिंदाबाद के नारे लगाए.
कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ के सांसद बृज मोहन अग्रवाल, मिथिला तिरहुत प्रभारी के प्रभारी डॉ महेंद्र प्रताप, सतीश चंद्र द्विवेदी पूर्व मंत्री एवं हाजीपुर लोकसभा प्रभारी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष रजनीश सिंह, घनश्याम सिंह सहित एनडीए के कई कार्यकर्ता एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

