25.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. एक माह से ठप पानी की सप्लाई फिर हुई शुरू

पटेढ़ी बेलसर प्रखंड की मनोरा पंचायत के वार्ड नंबर दो में ठप थी पानी की सप्लाइ, क्षतिग्रस्त पानी टंकी व जले हुए मोटर पंप को बदल कर शुरू की गयी सप्लाइ

Audio Book

ऑडियो सुनें

पटेढी बेलसर. पटेढ़ी बेलसर प्रखंड की मनोरा पंचायत के वार्ड संख्या दो में पिछले एक माह से नल जल योजना से पानी की सप्लाई ठप रहने से संबंधित खबर प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद विभाग ने आनन-फानन में वार्ड में पानी की सप्लाई शुरू करा दी है. इस वार्ड में करीब एक माह से मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल योजना से पानी की सप्लाई ठप थी. इस वार्ड में वाटर टावर पर लगी पानी की दोनों टंकी करीब पांच-छह महीनों से क्षतिग्रस्त थी. वहीं करीब एक महीने पहले मोटर पंप जल जाने के बाद से सप्लाई पूरी तरह बंद हो गया था. इसकी वजह से इस वार्ड के लोगों पेयजल की संकट का सामना करना पड़ा था. इस वार्ड के लोग चापाकल की मदद से किसी तरह अपनी प्यास बुझा रहे थे. इस समस्या से संबंधित खबर को प्रभात खबर ने 19 मार्च के अंक में एक माह से ठप है नल-जल योजना से पानी की सप्लाई, चापाकल से बुझ रही लोगों की प्यास, शीर्षक खबर से प्रमुखता से प्रकाशित किया था. प्रभात खबर में इस खबर के प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया और आनन-फानन में इस वार्ड में नल-जल योजना से पानी की सप्लाई दुबारा शुरू कराने की कवायद शुरू की गयी. पीएचइडी के अधिकारियों ने वार्ड में लगे वाटर टावर पर क्षतिग्रस्त पानी टंकी को बदलने के बाद जले हुए मोटर पंप की जगह नया मोटर पंप लगाकर वार्ड में पानी की सप्लाइ दुबारा शुरू करायी. नल-जल योजना से से पानी सप्लाइ शुरू होने पर स्थानीय वार्ड के लोगों ने प्रभात खबर के प्रति आभार आभार व्यक्त करते हुए हर्ष व्यक्त किया है. वार्ड सदस्य राजकुमार पासवान, अरविंद गुप्ता, धीरेंद्र पटेल, मुकेश पासवान, शिवजी पासवान आदि ने कहा कि नल-जल योजना से पानी की सप्लाइ शुरू होने से लोगों को पेयजल संकट की समस्या से निजात मिल गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel