महनार. महनार थाना क्षेत्र के लावापुर नारायण गांव में बच्चों के बीच विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में दो महिला समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए. झड़प में जख्मी सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार में भर्ती कराया गया, जहां से तीन लोगों को सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर किया गया है. घटना को लेकर बताया गया कि बच्चों के बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद दो पक्ष आपस में उलझ गये. दोनों तरफ से चाकू आदि सहित विभिन्न धारदार हथियार से एक दूसरे पर हमला किया गया. झड़प में दोनों तरफ से कई लोग लहूलुहान हो गए. बताया गया कि दोनों तरफ से जमकर हुई मारपीट की इस घटना में बिंदा राय की पत्नी आशा देवी, पुत्र गुड्डू कुमार एवं प्रशांत कुमार जख्मी हुए. जबकि दूसरे पक्ष के रामानंद राय एवं उनकी पत्नी मंजू देवी, राहुल कुमार जख्मी हुए. वहीं, गंभीर रूप से जख्मी आशा देवी, गुड्डू कुमार एवं रामानंद राय को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है