13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक पर छात्रा से छेड़खानी का आरोप ग्रामीणों ने किया हंगामा

उत्क्रमित मध्य विद्यालय, राघोपुर में एक शिक्षक द्वारा आठवीं कक्षा की एक छात्रा के साथ छेड़खानी करने व अश्लील वीडियो दिखाने के आरोप में ग्रामीणों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया.

उत्क्रमित मध्य विद्यालय, राघोपुर में एक शिक्षक द्वारा आठवीं कक्षा की एक छात्रा के साथ छेड़खानी करने व अश्लील वीडियो दिखाने के आरोप में ग्रामीणों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया. आक्रोशित लोग बीडीओ और बीइओ से आरोपित शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इस मामले में स्कूल की प्रधानाध्यापिका अनुराधा कुमारी ने आरोपित शिक्षण रंधीर कुमार के विरुद्ध जुड़ावनपुर थाने की पुलिस को आवेदन दिया है. साथ इसकी शिकायत बीडीओ व बीइओ से भी की गयी है. पुलिस को दिये गये आवेदन में आरोप लगाया गया है कि शिक्षक रंधीर प्रसाद मनमानी करते हैं. विद्यालय की छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार एवं बगल के आंगनबाड़ी केंद्र में ले जाकर अश्लील वीडियो दिखाते हैं. प्रधानाध्यापिका ने शिक्षक के विरुद्ध बीडीओ आनंद प्रकाश एवं बीइओ आभा रानी को लिखित शिकायत देकर मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. छात्राओं ने शिक्षक भी पर भी कई गंभीर आरोप लगाये हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं, बीडीओ आनंद प्रकाश ने बताया कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के द्वारा शिक्षक की शिकायत दी गयी है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें