गोरौल. प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय विशुनपुर बांदे के शिक्षिकाओं द्वारा दसवीं एवं 12वीं में रजिस्ट्रेशन एवं फाॅर्म भरने के नाम पर निर्धारित शुल्क से ज्यादा पैसा लिए जाने को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत की है. ग्रामीणों द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिए गए आवेदन में बताया गया है विद्यालय की प्रधानाध्यापिका एवं शिक्षिका के द्वारा सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क से 150 से 200 रुपया से ज्यादा रुपया छात्र- छात्राओं से लिया जा रहा है. यदि इस अवैध वसूली पर रोक नहीं लगाया गया तो पोषक क्षेत्र के अभिभावक आंदोलन करेंगे. आवेदन की प्रतिलिपि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भी दिया गया है. आवेदन पत्र पर अमोद राय, संजय कुमार, सुधीर कुमार , दिनेश राय, विजय कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, अरुण सिंह, मंजू देवी सहित दर्जनों लोगों का हस्ताक्षर शामिल हैं. वहीं, इस संबंध में प्रधानाध्यापिका ने बताया कि यह आरोप गलत है. बच्चों से एक भी रुपया ज्यादा नहीं लिया जा रहा है. सब कुछ नियमानुकूल किया जाता है. विद्यालय में कहीं भी कोई अवैध वसूली नहीं की जाती है. वही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है. उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. विद्यालय को लेकर राजनीति अच्छी बात नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

