हाजीपुर. डीएम यशपाल मीणा ने सोमवार को जिला भू-अर्जन कार्यालय के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान भारतमाला परियोजना, राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण और अन्य बुनियादी ढांचा कार्यों की प्रगति पर चर्चा हुई. समीक्षा के क्रम में भारतमाला परियोजना (एनएच-119डी) के तहत हाजीपुर के कल्याणपुर से दरभंगा के बेला नवादा तक फोरलेन सड़क निर्माण की समीक्षा की गयी. परियोजना के संरेखण में आने वाले भवनों को हटाने के लिए पहले से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. वहीं भारत माला एलओटी-07 के तहत अदलवारी-मानिकपुर खंड (एनएच-139W) में शून्य किलोमीटर से 33.02 किलोमीटर तक राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण की प्रगति पर चर्चा हुई. अधियाची विभाग को शेष भवनों का सत्यापन कर भूमि-अंतरित राशि का मुआवजा एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, वैशाली को तृतीय नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया.
बैठक में महात्मा गांधी सेतु के समानांतर नये पुल और पहुंच पथ निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने परियोजना संरेखण में आने वाले दो मंदिरों के समाधान के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. वहीं, एनएच-322 के तहत पासवान चौक से मुसरीघरारी (29.900 किमी से 34.760 किमी) तक जंदाहा बायपास रोड निर्माण कार्य की प्रगति पर चर्चा हुई. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि मिसिंग प्लॉट का गजट प्रकाशित हो गया है और इसे समाचार पत्र में प्रकाशित करने का निर्देश दिया गया है. संरेखण में आने वाले भवनों की प्राक्कलित राशि उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गये.हाजीपुर-बछवाड़ा सड़क चौड़ीकरण की हुई समीक्षा
एनएच-22ं से एनएच-122बी (जदुआ-शेरपुर सेक्शन) के तहत हाजीपुर से बछवाड़ा होते हुए महनार रोड पर सड़क निर्माण और चौड़ीकरण कार्य की समीक्षा की गयी. जिला वन पदाधिकारी और जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को परियोजना संरेखण में आने वाले पेड़ों की कटाई और उन्हें चिन्हित कर गोदाम में रखने का निर्देश दिया ंतगया. साथ ही, वन विभाग को भूमि लीज पर लेने के लिए अधियाची से प्राक्कलन मांगने के निर्देश दिए गए. भवन प्रमंडल, वैशाली द्वारा बताया गया कि शेष दो मौजों के भवनों का मूल्यांकन किया जा रहा है और इसे दो दिन के भीतर भू-अर्जन कार्यालय को उपलब्ध करा दिया जाएगा. बैठक में अपर समाहर्ता विनोद कुमार सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी गोविंद कुमार, उप महाप्रबंधक बीएसआरडीसीएल, कार्यपालक अभियंता (राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, पटना) सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है