हाजीपुर. वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित क्वांटम सीरीज के दूसरे मैच में वैशाली अंडर-19 टीम ने सारण अंडर-19 को रोमांचक मुकाबले में 15 रन से पराजित कर दिया. यह मैच बिहार क्रिकेट अकादमी, बिदुपुर के ग्राउंड पर खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वैशाली अंडर-19 टीम के सलामी बल्लेबाज अंकित 87 रन और आनंद राय 29 रन ने शानदार शुरुआत की. हालांकि, मध्यक्रम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके. नंद किशोर ने 11 रन, तेजस्वी ने 5 रन और सिद्धार्थ ने 3 रन बनाये. निचले क्रम में हृतिक के महत्वपूर्ण 38 रन और हर्ष के 28 रनों की बदौलत वैशाली ने निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट खोकर 239 रन बनाये. सारण की ओर से सत्यम, हर्षित और शुभम ने 2-2 विकेट लिए, जबकि मयंक को 1 विकेट मिला. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सारण अंडर-19 टीम के सलामी बल्लेबाज पीयूष ने 57 रन और दूसरे सलामी बल्लेबाज ने 12 रन बनाये. मध्यक्रम के एक बल्लेबाज ने 100 रन और दूसरे ने 22 रन बनाये, लेकिन अन्य कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका. पूरी टीम निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट खोकर 224 रन ही बना पायी. वैशाली के लिए ऋतिक ने 3 विकेट, जबकि सत्यम और अंकित ने 2-2 विकेट लिये. वैशाली के अंकित को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. क्वांटम सीरीज का अगला मुकाबला सोमवार को सहरसा अंडर-19 और वैशाली अंडर-19 के बीच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है