40.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. वैशाली महोत्सव 10 से 12 अप्रैल तक, स्थानीय कलाकारों के लिए 21-22 मार्च को होगा ऑडिशन

जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती पर आयोजित होने वाले वैशाली महोत्सव की तैयारी शुरू हो गयी है, इसे खास बनाने के लिए सोमवार को डीएम यशपाल मीणा की अध्यक्षता में बैठक हुई

Audio Book

ऑडियो सुनें

हाजीपुर. जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती पर आयोजित होने वाले वैशाली महोत्सव की तैयारी शुरू हो गयी है. 10 से 12 अप्रैल तक आयोजित होने वाले वैशाली महोत्सव 2025 को खास बनाने के लिए सोमवार को डीएम यशपाल मीणा की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में वैशाली महोत्सव के आयोजन से जुड़े अधिकारियों ने भाग लिया. महोत्सव में स्थानीय कलाकारों के चयन के लिए 21 और 22 मार्च को ऑडिशन होगा. इसके लिए डीपीजीआरओ की अध्यक्षता में चयन समिति गठित की गयी है. इच्छुक कलाकार समाहरणालय सभा कक्ष में ऑडिशन में भाग ले सकते हैं.

बैठक में डीएम ने अधिकारियों को वैशाली महोत्सव को सुव्यवस्थित और भव्य बनाने का निर्देश दिया. खेल पदाधिकारी को कबड्डी और कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित कराने का निर्देश दिया गया. वहीं, सिविल सर्जन को समारोह स्थल के पास चिकित्सा शिविर लगाने का आदेश दिया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को अभिषेक पुष्करणी सरोवर के आसपास स्वच्छता और व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश गया. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी को महोत्सव स्थल के आसपास के सरकारी स्कूलों की रंगाई-पुताई का कार्य समय पर पूरा कराने का आदेश दिया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार, डीपीजीआरओ राखी केसरी, सिविल सर्जन डॉ श्यामनंदन प्रसाद, एसडीएम सदर राम बाबू और जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे.

संस्कृति और प्रतियोगिताओं का संगम

वैशाली महोत्सव में नामी कलाकारों के साथ स्थानीय कलाकारों को भी मंच मिलेगा. विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए जायेंगे. इन स्टॉल पर सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ तेजी से तरक्की के पथ पर आगे बढ़ते बिहार की झलक देखने को मिलेगी. वहीं स्कूलों में क्विज, रंगोली, खेलकूद और पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी. इनका थीम भगवान महावीर की जीवनी और जल-जीवन-हरियाली रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel