13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. होली को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, 457 मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी तैनात

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई, डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध, गाइड इन का उल्लंघन करने वालों पर चलेगा प्रशासन का डंडा, होलिका दहन स्थलों पर रहेगी कड़ी निगरानी, अधिकारी फील्ड में रहेंगे

हाजीपुर. होली और जुम्मे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में 457 मजिस्ट्रेट और इतनी ही संख्या में पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है. सभी अधिकारी गुरुवार की शाम 3 बजे से अपने-अपने क्षेत्रों में प्रतिनियुक्त हो जाएंगे और 16 मार्च तक ड्यूटी पर बने रहेंगे. डीएम यशपाल मीणा और एसपी ललित मोहन शर्मा ने इस संबंध में संयुक्त आदेश जारी किया है. वहीं बुधवार को डीएम और एसपी ने सभी एसडीएम, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्षों के साथ ज्वाइंट ब्रीफिंग की और संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखने का सख्त निर्देश दिया. बैठक में बताया गया कि सभी अनुमंडलों और थानों में शांति समिति की बैठकें आयोजित कर ली गयी हैं. थानाध्यक्षों से संवेदनशील स्थानों की रिपोर्ट ली गयी और आवश्यक निर्देश दिए गए. अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे लगातार फील्ड में रहेंगे और वरीय पदाधिकारियों के संपर्क में बने रहेंगे. 13 मार्च को रात्रि 10 बजे के बाद होलिका दहन होगा. अधिकारी तब तक अपने स्थान पर रहेंगे जब तक कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न नहीं हो जाता. 14 मार्च को सभी अधिकारी पुनः ड्यूटी पर उपस्थित होंगे और संयुक्त आदेश का पालन करेंगे. कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल को निर्देश दिया गया कि वे होलिका दहन स्थलों पर बिजली के तारों की जांच करें और जरूरत पड़ने पर बिजली आपूर्ति बंद करें. अग्निशमन पदाधिकारी को भी दस्ता तैयार रखने का निर्देश दिया गया. वहीं एसडीएम को निर्देश दिया गया है कि वे होली से पहले होटल और ढाबों पर छापेमारी करें और संदिग्ध व्यक्तियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. होली के दौरान जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे तीन पारियों में कार्यरत रहेगा.

बाइकर्स गैंग पर भी रखी जायेगी विशेष नजर

बैठक में बताया गया कि होली पर डीजे के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. लाउडस्पीकर पर अश्लील गाना बजाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, बाइकर्स गैंग पर विशेष नजर रखी जायेगी और उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. डीएम ने स्पष्ट किया कि वैशाली पुलिस का सोशल मीडिया सेल 24 घंटे सक्रिय रहेगा. अगर कोई व्यक्ति अफवाह या झूठी खबर फैलाते हुए पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और उसे जेल भेजा जाएगा. बैठक में अपर समाहर्ता विनोद कुमार सिंह, डीपीजीआरओ राखी केसरी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज, महुआ एसडीएम किसलय कुशवाहा, हाजीपुर सदर एसडीएम राम बाबू बैठा, महनार एसडीएम नीरज कुमार, सभी एसडीपीओ और अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.

महत्वपूर्ण नंबर

जिला नियंत्रण कक्ष (समाहरणालय, हाजीपुर): 06224-260220अनुमंडल नियंत्रण कक्ष (महुआ): 06227-223214अनुमंडल नियंत्रण कक्ष (महनार): 06229-235220

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel