16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध, हुड़दंग करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

होली को लेकर महिसौर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित, अध्यक्षता अंचलाधिकारी रौशन रंजन ने की, जबकि संचालन थानाध्यक्ष राम निवास कुमार ने किया

जंदाहा. महिसौर थाना परिसर में सोमवार को होली को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी रौशन रंजन ने की, जबकि संचालन थानाध्यक्ष राम निवास कुमार ने किया. बैठक में होली को आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर गहन चर्चा हुई. अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष ने उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों से शांति बनाए रखने और प्रशासन को सहयोग करने की अपील की. प्रशासन द्वारा होली के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने की जानकारी दी गयी और इसका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. साथ ही, किसी भी प्रकार का हुड़दंग करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी. बैठक में कहा गया कि दोनों समुदायों के लोग एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें और शांतिपूर्ण माहौल में होली मनाएं. इस अवसर पर मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह स्थानीय मुखिया जयप्रकाश राय, मुखिया विपिन बिहारी राय उर्फ कन्हाई राय, मुखिया प्रतिनिधि अजीत कुमार सहनी, युवा जदयू नेता प्रकाश कुमार सिंह उर्फ चिंटू सिंह, कृष्ण नंदन राय, मुखिया प्रतिनिधि राजीव रंजन राय उर्फ जीतू राय, मुखिया विनोद कुमार, मुखिया प्रतिनिधि त्रिपुरारी चौधरी, पुलिसकर्मी राजीव पासवान, संतोष कुमार झा, राजेंद्र पासवान समेत अन्य स्थानीय लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें