वित्तरहित कर्मी विधान परिषद में मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा वित्तानुदानित संस्थानों और उसके कर्मियों के प्रति नकारात्मक बयान का विरोध कर रहे थे, कर्मियों ने शहर के अक्षयवट राय स्टेडियम से गांधी चौक तक विरोध मार्च निकाला
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
हाजीपुर. अनुदान नहीं वेतनमान फोरम के बैनरतले गुरुवार को जिले के वित्तरहित कर्मियों ने विरोध मार्च निकाला और राज्य सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. वित्तरहित कर्मी विधान परिषद में मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा वित्तानुदानित संस्थानों और उसके कर्मियों के प्रति नकारात्मक बयान का विरोध कर रहे थे. वित्तरहित कर्मियों ने शहर के अक्षयवट राय स्टेडियम से गांधी चौक तक विरोध मार्च निकाला और राज्य सरकार के विरोध में प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका. कार्यक्रम का नेतृत्व एएनवी फोरम के जिला संयोजक प्रो रमेश कुमार कर रहे थे. इस दौरान वक्ताओं ने राज्य सरकार से नियमित मासिक वेतनमान की मांग करते हुए कहा कि राज्य सरकार की उदासीनता एवं उपेक्षापूर्ण सौतेला व्यवहार से तंग आकर वित्तरहित कर्मियों को सरकार के खिलाफ हल्ला बोल का आगाज करना पड़ा है. इस दौरान वित्तानुदानित कर्मियों को समकक्ष राज्यकर्मियों की भांति नियमित मासिक वेतन सहित सभी सरकारी सुविधाएं प्रदान करने तथा बकाये अनुदान का एकमुश्त भुगतान सीधे कर्मियों के खाते करने की मांग की गयी.
फोरम के प्रांतीय संयोजक प्रो रौशन कुमार ने कहा कि राज्य सरकार समान प्रबंधकीय व्यवस्था से संचालित मदरसा अल्पसंख्यक संस्थाओं के कर्मियों को वेतन सहित सभी सरकारी सुविधाएं प्रदान कर रही है. वही प्रदेश की उच्च शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले तथा राज्य के सकल नामांकन अनुपात में 60% से अधिक योगदान देने वाले अनुदानित संस्थाओं और उसके कर्मियों के साथ उपेक्षापूर्ण सौतेला व्यवहार कर रही है. कहा कि सरकार वर्तमान बजट सत्र में वित्तरहित शिक्षक एवं कर्मियों के लिए नियमित मासिक वेतन की घोषणा शीघ्र करें अन्यथा पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. इस मौके पर फोरम के डिग्री विंग के प्रो प्रवीर कुमार, प्रो प्रवीण कुमार, प्रो अभयनाथ सिंह, प्रो विजय कुमार प्रसाद, प्रो ललन सिंह, प्रो संजय कुमार, श्री रंजीत कुमार, प्रो इजहरुल हक, प्रो उमेश कुमार, प्रो दिनेश कुमार, शर्मा, प्रो प्रमोद कुमार, प्रो बिनोद कुमार, प्रो हसन रजजा, प्रो मो जियाउद्दीन अहमद, प्रो जितेंद्र कुमार, अमरेश कुमार, प्रो भरत प्रसाद सिंह, प्रशांत कुमार, डॉ अनिल कुमार सिंह, प्रो सुरेश कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है