10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. पातेपुर में बिना प्रशिक्षित सोनोग्राफर के संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर को किया गया सील

एसडीओ की जांच में मिली थी गड़बड़ी, शोकॉज का जवाब नहीं देने पर हुई कार्रवाई, टीम ने इस दौरान कई अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट भी जब्त की है

हाजीपुर/पातेपुर. पातेपुर बाजार स्थित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को सील कर दिया. यह कार्रवाई तब की गयी जब जांच टीम ने छापेमारी के दौरान पाया कि केंद्र पर प्रशिक्षित सोनोग्राफर की गैरमौजूदगी में मरीजों का अल्ट्रासाउंड किया जा रहा था. छापेमारी टीम ने इस दौरान कई अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट भी जब्त की है. वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई से बाजार के अन्य जांच घरों और अल्ट्रासाउंड सेंटरों में हड़कंप मच गया. छापेमारी की सूचना मिलते ही कई संचालक अपने सेंटर बंद कर फरार हो गये. छापेमारी टीम में पातेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ स्थानीय थाने के पुलिस पदाधिकारी और अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे.

29 मार्च को एसडीओ के नेतृत्व में हुई थी जांच : प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अवनी कुमार ने बताया कि बीते 29 मार्च को महुआ के अनुमंडल पदाधिकारी किसलय कुशवाहा के नेतृत्व में पातेपुर बाजार सहित कई इलाकों में चल रहे अवैध नर्सिंग होम की जांच की गयी थी. उस दौरान नियमों का पालन नहीं करने वाले तीन नर्सिंग होम को सील कर दिया गया था. साथ ही कई नर्सिंग होम, जांच लैब और अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालकों से आवश्यक दस्तावेज और स्पष्टीकरण मांगा गया था. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान मां दुर्गा सेवा सदन एंड अल्ट्रासाउंड सेंटर की भी जांच की गयी थी. संचालक मंजीव प्रसाद से अल्ट्रासाउंड करने वाले डॉक्टर के बारे में जानकारी मांगी गयी थी, लेकिन संचालक द्वारा बताये गये डॉक्टर मौके पर मौजूद नहीं थे. इस संबंध में संचालक से स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन निर्धारित समय तक जवाब नहीं मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशानुसार शनिवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम ने सेंटर पर छापेमारी कर उसे सील कर दिया.

दो आशा कार्यकर्ता मरीज के साथ पकड़ायीं

छापेमारी के दौरान दो आशा कार्यकर्ता भी एक मरीज के साथ नर्सिंग होम में पकड़ी गईं. इस पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी कराई गई है. डॉ. अवनी कुमार ने बताया कि पकड़ी गई आशा कार्यकर्ताओं से भी स्पष्टीकरण मांगा जाएगा. छापेमारी के दौरान पातेपुर थाने के एसआइ मनोज कुमार के साथ पुलिस बल तैनात रहा.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अन्य केंद्रों पर भी छापेमारी के लिए टीमें भेजी गई थीं, लेकिन छापेमारी की जानकारी मिलते ही संचालकों ने अपने सेंटर बंद कर दिये. उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि अवैध स्वास्थ्य सेवाओं पर अंकुश लगाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel