पातेपुर. हरलोचनपुर थाने के खजनपुरा गांव से शनिवार को अहले सुबह में पुलिस ने अंग्रेजी शराब की बोतल के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के खजनपुरा मेन रोड पर दो युवक अपने कमर में छिपाकर शराब की बोतलें लेकर जा रहे थे. इस बात की भनक पुलिस को लग गई. थाना के प्रशिक्षु दारोगा धर्मेंद्र कुमार ने उन दोनों युवकों को अंग्रेजी शराब के साथ दबोच लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपित थाना क्षेत्र के खजनपुरा गांव के शिवजी राय के पुत्र भूषण राय के पास से तीन बोतल और सत्यनारायण पासवान के पुत्र अरुण पासवान के पास से दो बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. पुलिस ने दोनों युवकों को हाजीपुर जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

