14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. भोज खाने जा रहे बाइक सवार दो युवकों की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत

एनएच 322 पर जंदाहा थाना क्षेत्र के अरनिया गांव में हुआ हादसा, महिसौर थाना क्षेत्र के महिसौर पूर्वी टोला वार्ड नंबर 14 के रहने वाले थे दोनों

जंदाहा . जंदाहा-समस्तीपुर एनएच 322 पर शनिवार की रात जंदाहा थाना क्षेत्र के अरनिया गांव में राधा कृष्ण मंदिर के निकट सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान महिसौर थाना क्षेत्र के महिसौर पूर्वी टोला वार्ड नंबर 14 निवासी शंकर दास के पुत्र शिव कुमार एवं उसके पड़ोसी अमरेश शर्मा के पुत्र त्रिपुरारी शर्मा के रूप में की गयी. इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

शिवकुमार व त्रिपुरारी शनिवार को किसी दोस्त से बाइक लेकर अपने रिश्तेदार के यहां भोज खाने जा रहे थे. जैसे ही दोनों एनएच 322 पर अरनिया गांव के राधा कृष्ण मंदिर के पास पहुंचे कि किसी तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गयी.

राहगीर के शोच मचाने पर जुटे लोग

उधर से गुजर रहे किसी राहगीर की नजर दोनों युवकों पर पड़ी, तो उन्होंने शोर मचाया. इसके बाद वहां पर आसपास के लोग जुट गये. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरविंद पासवान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. घटना की सूचना पर परिजन भी पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. रविवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद दोनों का शव जैसे ही गांव ले जाया गया, परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं गांव में मातम छा गया. दोनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

शिवकुमार को दो भाई व तीन बहने हैं. उसकी शादी नहीं हुई थी. वहीं, सभी बहनों की शादी हो चुकी है. पिता मजदूर हैं. जबकि त्रिपुरारी के पिता परदेश में मजदूरी करते हैं. पंचायत के मुखिया पति त्रिपुरारी चौधरी, पूर्व मुखिया रत्नेश कुमार सिंह, जदयू के जिला महासचिव प्रकाश कुमार सिंह, उप मुखिया सुनील कुमार, समाज सेवी राजू कुमार, अशोक कुमार राय, बृजेंद्र राय आदि ने परिजनों को ढांढस बंधाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel