हाजीपुर. सदर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के चंद्रालय गांव से चोरी के आरोप में दो चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किये गये कीमती आभूषण और अन्य सामान भी बरामद किया है. पुलिस गिरफ्तार बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. यह जानकारी सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बुधवार को सदर थाना में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया को दी. सदर एसडीपीओ ने बताया कि बीते 19 जनवरी को चंद्रालय मुहल्ला निवासी स्व अरुण तिवारी की पुत्री विक्की कुमारी ने पुलिस को आवेदन दिया था. उसने बताया कि वह शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर बंद कर मुजफ्फरपुर गयी थी. लौटने पर उसने देखा कि घर का पिछला दरवाजा खुला था और कीमती सामान, आभूषण, नकद रुपये और मोबाइल चोरी हो गये थे. घर के अन्य सामान भी बिखरे पड़े थे. पीड़िता की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर बीते मंगलवार को चंद्रालय गांव से दो चोरों को गिरफ्तार किया. सख्ती से पूछताछ के बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर दो जोड़ी चांदी की पायल, एक जोड़ी सोने के टॉप्स, एक जोड़ी सोने की बाली, एक सोने की नथुनी और दो मोबाइल बरामद किया. गिरफ्तार चोरों की पहचान चंद्रालय गांव निवासी निखिल कुमार और शुभम पासवान के रूप में हुई है. प्रेस वार्ता में थानाध्यक्ष रविकांत पाठक, एसआई संजीव कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है