20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. दो सिपाहियों की बंधक बनाकर पिटाई, हथियार छिनने का प्रयास

बुधवार देर रात की घटना, नशे की हालत में बीच सड़क पर कार लगाने पर पुलिस ने पकड़ा था आरोपितों को

पातेपुर. तीसीऔता थाना क्षेत्र के महती धर्मचंद गांव में बुधवार की रात थाना में पदस्थापित दो सिपाहियों को बंधक बना कर जम कर पिटाई की गई. किसी तरह एक सिपाही मौके से फरार हो गया और इसकी सूचना तीसीऔता थानाध्यक्ष को दी. जिसके बाद थानाध्यक्ष सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंची और सिपाही को छुड़ाया. इस दौरान पुलिस ने आरोपित चाचा-भतीजा को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपितों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया. इस संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के महती धर्मचंद स्थित तेलिया पोखर के समीप बीते बुधवार को नवमी दुर्गा मेला के दिन रात के करीब 9 बजे में बीच सड़क पर एक चार चक्का कार खड़ी थी, जिस पर पुलिस के लोगो लगा हुआ था. इसी बीच थानाध्यक्ष चांदनी कुमारी सांवरिया पुलिस बलों के साथ कोमा बिझरौली गांव की ओर से क्षेत्र भ्रमण कर वापस थाना की ओर लौट रही थी. थानाध्यक्ष सड़क के बीचों बीच खड़ी गाड़ी देख नजदीक पहुंची, तो देखा कि एक व्यक्ति स्टेयरिंग पर नशे की स्थिति में बैठा था और मोबाइल चला रहा था. थानाध्यक्ष ने उसे गाड़ी एक साइड करके मोबाइल चलाने को बोला. लेकिन बताया जाता है कि इसी बात पर आरोपित ने थानाध्यक्ष पर अपनी धौंस जमाने लगा और राजनीतिक रसूख का हवाला देने लगे. आरोपित की पहचान महती धर्मचंद के गांव के पूर्व पैक्स अध्यक्ष के पति दिलीप कुमार सिंह के रूप में हुई. थानाध्यक्ष ने आरोपित को ब्रेथ एनलाइजर से जांच करने के लिए थाना चलने को कहा, लेकिन वो गाड़ी से निकलने से इंकार कर दिया. बाद में इन्हें गाड़ी से निकालने के लिए दो सिपाही गाड़ी के अंदर गए. थानाध्यक्ष के निर्देश पर जैसे ही सिपाही बाबूधन पासवान और सत्यम कुमार गाड़ी में घुसे, आरोपित दिलीप सिंह तेजी से गाड़ी को अपने घर की ओर भगा दिया. इसके बाद वह दोनों सिपाहियों को बंधक बना लिया और बुरी तरह से पिटाई की. इस बीच एक घायल सिपाही सत्यम कुमार उसके घर से किसी तरह भाग निकला, जबकि दूसरा सिपाही बाबूधन पासवान बंधक बना रहा. आरोपित दोनों सिपाहियों का मोबाइल पहले ही छीन लिया और हथियार छीनने का प्रयास किया गया था. मौके किसी तरह भाग निकले सिपाही ने थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दी. थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंची पूर्व पैक्स अध्यक्ष के पति दिलीप सिंह के घर से एक सिपाही को मुक्त कराया. इस मामले में थानाध्यक्ष ने अवधकिशोर सिंह के पुत्र एवं पूर्व पैक्स अध्यक्ष महती धर्मचंद के पति दिलीप सिंह और घटना में सहयोग कर रहे उनके भाई सतीश कुमार सिंह के पुत्र अभिजीत कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपितों से पूछताछ कर पुलिस ने शुक्रवार के दिन इन्हें जेल भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि दो सिपाहियों को बंधक बनाकर पिटाई की गई. इस दौरान आरोपितों द्वारा हथियार भी छिनने का प्रयास किया गया. इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आवश्यक पूछताछ के बाद दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है. इस मामले में स्वयं के बयान पर प्राथमिकी की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel