15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. पातेपुर में तीन नर्सिंग होम सील, दो संचालकों से मांगा गया स्पष्टीकरण

महुआ एसडीओ किसलय कुशवाहा ने पातेपुर प्रखंड के विभिन्न चौक-चौराहों पर संचालित अवैध नर्सिंग होम पर कार्रवाई की, इस दौरान पातेपुर बाजार स्थित चांदनी हॉस्पिटल, सिमरवारा चौक स्थित राम ज्योति स्वास्थ्य परामर्श केंद्र और चिकनौटा स्थित स्वास्थ्य सेवा केंद्र को सील कर दिया गया

हाजीपुर. महुआ एसडीओ किसलय कुशवाहा ने सोमवार को पातेपुर प्रखंड के विभिन्न चौक-चौराहों पर संचालित अवैध नर्सिंग होम पर कार्रवाई की. इस दौरान पातेपुर बाजार स्थित चांदनी हॉस्पिटल, सिमरवारा चौक स्थित राम ज्योति स्वास्थ्य परामर्श केंद्र और चिकनौटा स्थित स्वास्थ्य सेवा केंद्र को सील कर दिया गया. वहीं, पातेपुर बाजार स्थित मां दुर्गा सेवा सदन और चिकनौटा स्थित रिवेट हॉस्पिटल में जांच के दौरान डॉक्टर एवं आवश्यक कागजात उपलब्ध नहीं पाये जाने पर संचालकों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया. एसडीओ की इस छापेमारी के बाद प्रखंड क्षेत्र में नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप मच गया. एसडीओ ने अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में बिना लाइसेंस और बिना पंजीकृत डॉक्टरों द्वारा संचालित नर्सिंग होम और पैथोलॉजी केंद्रों की जांच का निर्देश दिया था. इसके लिए सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्थानीय बीडीओ और थाना पुलिस को संयुक्त टीम में शामिल किया गया. सोमवार दोपहर पातेपुर पहुंचे एसडीओ ने अधिकारियों के साथ चांदनी हॉस्पिटल में छापेमारी की, जहां डॉक्टर नहीं मिलने पर हॉस्पिटल को सील कर दिया गया. इसी दौरान पीएचसी के पास स्थित मां दुर्गा सेवा सदन में अल्ट्रासाउंड सेवा को लेकर छापेमारी की गयी. नर्सिंग होम का पंजीकरण होने के बावजूद डॉक्टर की अनुपस्थिति पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को संचालक से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया गया. सिमरवारा स्थित राम ज्योति स्वास्थ्य परामर्श केंद्र को भी बिना निबंधन और मानकों के अनुरूप सुविधाएं न होने के कारण सील कर दिया गया. इस कार्रवाई में बीडीओ दीपक कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अवनी कुमार, एसआई मनोज कुमार, बीएमसी सुशील कुमार और हरे राम सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel