हाजीपुर. गोरौल थाना की पुलिस ने स्पेशल ड्राइव के दौरान बाइक सवार दो बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए निकले थे, लेकिन आपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये बदमाशों की पहचान गोरौल थाना के गोरौल निवासी मो नसीम के पुत्र मो सहजाद तथा मरहुम मो वकील के पुत्र मो सलमान के रूप में हुई. उनके पास से दो लोडेड देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. यह जानकारी महुआ एसडीपीओ दुर्गाशक्ति ने दी. उन्होंने बताया कि दोनों बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
पुलिस को देखकर भागने लगे दोनों
उन्होंने बताया कि शुक्रवार की देर रात गोरौल थाना की पुलिस स्पेशल ड्राइव चला रही थी. इसी दौरान गोरौल थाना क्षेत्र के पेढिया मोड़ के पास पुलिस की गाड़ी को देखते ही बाइक सवार दो युवक अपनी बाइक छोड़कर भागने लगे. पुलिस ने दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान उनकी पहचान मो सहजाद और मो सलमान के रूप में हुई. पुलिस ने जब दोनों की तलाशी ली, तो मो सहजाद की कमर से एक लोडेड देसी पिस्टल बरामद की गयी, जिसे अनलोड करने पर एक जिंदा कारतूस मिला. उसके पास से एक मोबाइल भी बरामद हुआ. इसी तरह मो सलमान की कमर से भी एक लोडेड देसी पिस्टल बरामद की गयी, जिसमें से एक जिंदा कारतूस निकला. उसके पास से भी एक मोबाइल मिला. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
सख्ती से की गयी पूछताछ के दौरान दोनों ने पुलिस को बताया कि वे वे किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की नीयत से घूम रहे थे. लेकिन इससे पहले कि वे किसी आपराधिक घटना को अंजाम दे पाते, पुलिस ने दोनों को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया. पुलिस दोनों बदमाशों के आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है