जंदाहा. जंदाहा प्रखंड की खोपी पंचायत के वार्ड संख्या पांच में शनिवार की दोपहर चूल्हे से निकली एक छोटी सी चिंगारी ने भीषण आग का रूप ले लिया, जिससे दो घर जलकर राख हो गये. इस घटना में बैद्यनाथ पासवान और विश्वनाथ पासवान के घर पूरी तरह से नष्ट हो गये और उनमें रखा सारा सामान भी जल गया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार, शनिवार की दोपहर बैद्यनाथ पासवान के घर में खाना बनाया जा रहा था. इसी दौरान चूल्हे से निकली एक चिंगारी ने आग पकड़ ली. तेज पछुआ हवा के कारण आग तेजी से फैली और पास के विश्वनाथ पासवान के झोपड़ीनुमा घर को भी अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते आग की लपटें काफी तेज हो गयी. आग की तेज लपटें देख व अगलगी का शोर सुनकर वहां काफी संख्या में आसपास के लोग जुट गये. इस बीच, पंचायत के सरपंच पति राजीव कुमार साह ने अपनी पंपिंग सेट चलाकर आग पर काबू पाने की भरसक कोशिश की, लेकिन तेज हवा के कारण झोपड़ीनुमा घर देखते ही देखते जलकर खाक हो गया. आग को बेकाबू होता देख इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गयी. सूचना मिलने पर जंदाहा थाना से अग्निशमन की छोटी गाड़ी मौके पर पहुंची. इसके बाद फायर ब्रिगेड ने स्थानीय लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जबतक आग पर काबू पाया जाता, तबतक दोनों घर और घर में रखा अनाज, कपड़ा, खाट, चौकी, बर्तन, जेवरात, महत्वपूर्ण कागजात और नकदी सहित लाखों रुपये की संपत्ति जल चुकी थी. इस घटना के बाद अग्निपीड़ितों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

