hajipur news. पुलिस पर हमला कर छुड़ाये दो शराबी, तीन पुलिसकर्मी घायल

जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पश्चिमी रजिस्ट्री टोले की घटना, 10 नामजद, तीन-चार अज्ञात महिला व 15-20 पुरुष के खिलाफ प्राथमिकी
राघोपुर. जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पश्चिमी रजिस्ट्री टोला में शराब खरीद बिक्री की सूचना पर छापेमारी के दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दो शराबियों को छुड़ा लिया. इस हमले में और मारपीट एक एएसआइ सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये. इस दौरान एएसआइ ने आत्मरक्षा के लिए हवाई फायरिंग की. घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघोपुर फतेहपुर पहुंचाया गया.
इस संबंध में एएसआई धीरेंद्र कुमार के बयान पर 10 नामजद, तीन से चार अज्ञात महिला एवं 15 से 20 अज्ञात पुरुष के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नवल राय की पत्नी अंजू देवी को गिरफ्तार कर लिया. बाकी आरोपी को गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ओझा ने बताया कि एएसआइ धीरेन्द्र कुमार गश्ती के क्रम में शाम में पहाड़पुर की तरफ भ्रमणशील थे, तभी सूचना मिली कि रजिस्ट्री पहाड़पुर पश्चिमी वार्ड आठ स्थित नवल राय के घर देसी शराब की बिक्री होती है. सूचना मिलते ही पुलिस बल उक्त नवल राय के घर पहुंचा, जहां घर से सटे पलानी में सात-आठ लोग बैठे थे, जो पुलिस को देखते ही भागने लगे. मौके से दो व्यक्तियों को पकड़ा गया, जिनकी पहचान पहाड़पुर पश्चिमी निवासी नवल राय के पुत्र सोनू कुमार एवं योगी राय के पुत्र बिजली राय के रूप में की गई. पुलिस ने भागे जाने की कारण पूछा जो बताया कि शराब पीया है. इस क्रम में एक व्यक्ति एक जर्किन में रखा देसी शराब जमीन पर गिरा दिया और पुलिस को धक्का देकर भागने में सफल रहा. जिसकी पहचान नवल राय के रूप में हुई.वीडियो बनाने के लिए मोबाइल निकालने पर जुटे 30-35 लोग
पुलिस ने घटनास्थल पर रखे गैलन और शराब का वीडियो बनाने के लिए जैसे ही मोबाइल निकाला, तभी 30-35 के संख्या में लोग जुट गए और धक्का मुक्की करते हुए पकड़े गये व्यक्ति सोनू कुमार एवं बिजली राय को छुड़ाने लगे. जिसे पुलिस के सहयोग से पकड़ाये व्यक्ति को पुलिस वाहन में बैठाया गया, तभी कुछ अज्ञात लोग गाड़ी के आगे ठेला लगा दिए एवं ईंट-पत्थर चलाने लगे. ईंट पत्थर से साथ के बल सिपाही सुनील कुमार सिंह एवं महिला सिपाही मोनिका कुमारी एवं एएसआइ घायल हो गये. आरोपितों को जैसे तैसे गाड़ी में बैठाने के क्रम में 5-6 लोग पकड़ कर मुक्का लाठी से जानलेवा हमला करने लगे एवं 20-25 अज्ञात लोग गाड़ी में लटक कर सोनू कुमार एवं बिजली कुमार को छुडाने में सफल रहे.आत्मरक्षा के लिए की हवाई फायरिंग
इस तरह के स्थिति में चेतावनी देते हुए भीड को दूरी बनाने के लिया लगातार पुलिस पदाधिकारी द्वारा बोला जा रहा था. तभी भीड़ में से कुछ लोग चिल्लाकर हथियार छिनने को कहने लगे. इस क्रम में भीड़ से अपनी जाने बचाने के लिए धीरेन्द्र कुमार आत्मरक्षार्थ हेतु पिस्टल से आसमान के तरफ हवा में एक राउंड फायर किया. हवाई फायर पश्चात भीड़ थोड़ी बिखरी, तत्पश्चात आगे के ठेला को किनारे करते हुए वहां से पुलिस पदाधिकारी निकले. थाना जुडावनपुर पहुंचने से पहले रास्ते में थानाध्यक्ष जुड़ावनपुर अतिरिक्त बल के साथ मिले, फिर वहां से पुलिस कर्मियों को इलाज हेतु राघोपुर प्राथमिकी केंद्र लाया गया.गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
इलाज उपरांत थाना आकर अज्ञात भीड़ के संबंध में नाम पता पूछने पर चौकीदार राजू कुमार एवं मंटू पासवान और आस-पास के लोगों द्वारा बताया गया कि पुलिस बल एवं वाहन पर हमला करने वाले व्यक्तियों में नवल राय, रामा राय, सन्नी कुमार, विक्रम राय, ओम प्रकाश राय, मुकेश राय, माया कुमारी सहित 3-4 महिलाएं एवं 15-20 अज्ञात पुरुष थे. पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




