hajipur news. चुनावी प्रक्रिया में युवाओं की सहभागिता से लोकतंत्र की नींव होगी मजबूत

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रविवार को चकसिकंदर स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पदयात्रा निकाली
बिदुपुर. राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रविवार को चकसिकंदर स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पदयात्रा निकाली. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनंत कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य माय भारत, माय वोट के संदेश के साथ लोकतांत्रिक प्रक्रिया में युवाओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना है. इस कार्यक्रम में माय भारत के स्वयंसेवकों एवं पहली बार मतदान करने वाले युवाओं की सक्रिय भागीदारी रही. युवा कार्यक्रम अधिकारी प्रो निशांत नीलय ने बताया कि प्रमुख गतिविधियों में माय भारत, वैशाली द्वारा अभियंत्रण महाविद्यालय परिसर से होते हुए युवाओं द्वारा पदयात्रा निकाली गयी. साथ ही फर्स्ट टाइम वोटरों का सम्मान, मतदाता जागरूकता संवाद, शपथ ग्रहण कार्यक्रम आदि किया गया. उन्होंने कहा कि युवाओं की चुनावी प्रक्रिया में सहभागिता से लोकतंत्र की नींव मजबूत होती है.
मतदान के प्रति संवेदनशील बनाना था उद्देश्य
कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य युवाओं को मतदान के महत्व के प्रति संवेदनशील बनाना, मतदाता पंजीकरण तथा मतदाता सूची में विवरणों के संशोधन के लिए प्रोत्साहित करना और जमीनी स्तर पर लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करना है. संडेज़ ऑन साइकिल के माध्यम से सामूहिक नागरिक सहभागिता द्वारा मतदाता जागरूकता के संदेशों का व्यापक प्रसार किया गया. छात्र-छात्राओं का नेतृत्व बीटेक के विद्यार्थी प्रकाश कुमार तथा अमृतांशु बच्चन ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




