ePaper

हाजीपुर शहर में 15 दिनों में शुरू होगा स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम का काम

24 Jan, 2026 11:00 pm
विज्ञापन
हाजीपुर शहर में 15 दिनों में शुरू होगा स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम का काम

डीएम व एसपी ने समाहरणालय परिसर के सभागार में समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री से मिले निर्देश की जानकारी दी

विज्ञापन

हाजीपुर. हाजीपुर शहर में स्टाॅर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम का काम 15 दिनों के अंदर शुरू कर दिया जायेगा. इसके साथ ही पिछले वर्ष छह जनवरी को प्रगति यात्रा के क्रम में जिन छह योजनाओं की घोषणा हुई थी, उसकी मुख्यमंत्री ने समृद्धि यात्रा के क्रम में शनिवार को पानापुर बटेश्वर धाम परिसर में समीक्षा की. इन छह योजनाओं में वाया नदी की उड़ाही शत प्रतिशत पूरी कर ली गयी है. गोरौल डिग्री काॅलेज का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है. बाकी अन्य कार्यों को तेजी से करने का निर्देश दिया गया. डीएम वर्षा सिंह और एसपी विक्रम सिहाग ने भी समाहरणालय परिसर के सभागार में समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री से मिले निर्देश की जानकारी दी.समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार को सर्वाधिक विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल करने हेतु सात निश्चय-3 के तहत कार्यक्रमों को लागू किया गया है. उन्होंने कहा कि सात निश्चय-3 के प्रमुख उद्देश्यों में एक उद्देश्य मजबूत आधार-आधुनिक विस्तार है. इसके तहत राज्य में शहरी क्षेत्रों का विस्तार एवं नागरिक सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है. साथ ही, राज्य में नए आधुनिक नियोजित शहरों का विकास किया जा रहा है. शहरों में सुलभ संपर्कता के लिए पांच नयी एक्सप्रेस-वे सड़कों का निर्माण और ग्रामीण सड़कों का चरणबद्ध तरीके से दो लेन चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. इसके अतिरिक्त बिजली से जुड़ी आधारभूत संरचनाओं का सुदृढ़ीकरण एवं सभी इच्छुक लोगों के घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाकर सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है.

समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान घोषित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली. समीक्षा बैठक के दौरान डीएम श्रीमती वर्षा सिंह ने प्रगति यात्रा से संबंधित योजनाओं, सात निश्चय-2 की योजनाओं तथा सात निश्चय-3 की योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान डीएम ने जिले में किए जा रहे अन्य विकास कार्यों की भी जानकारी दी.

सात निश्चय-2 और 3 में निर्धारित योजनाओं पर बेहतर ढंग से काम करने का मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश

समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रगति यात्रा से संबंधित जिन योजनाओं की स्वीकृति दी गई है, उनका क्रियान्वयन तेजी से करें. सात निश्चय-2 के तहत जो योजनाएं चलाई जा रही हैं. उनका बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करें. इन्होंने कहा कि सात निश्चय-3 के तहत जो योजनाएं निर्धारित की गई हैं. उस पर बेहतर ढंग से कार्य शुरू करें. अधिकारी पूरी प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता के साथ योजनाओं को तेजी से क्रियान्वित कर पूर्ण करें. इन्होंने कहा कि सरकार लोगों के हित में कार्य कर रही है, इसे लेकर कई योजनाएं चलायी जा रही हैं.

बरैला झील के विकास के लिए हो रहा 45 एकड़ जमीन का अधिग्रहण

डीएम ने बताया कि प्रगति यात्रा के क्रम में बरैला के विकास की घोषणा की गयी थी. इसे लेकर भी तेजी से काम किया जा रहा है. इसे इको टूरिज्म पार्क बनाने को लेकर 45 एकड़ जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज है. कुल 200 हेक्टेयर में काम चल रहा है. इन लेट और आउट लेट बनाने का काम भी तेजी से चल रहा है. डीएम ने बताया कि भूमि अधिग्रहण के दौरान रैयतों को उनके अधिग्रहित जमीन की मुआवजा राशि का भुगतान कर दिया गया है.

राजापाकर औद्योगिक पार्क के लिए भी जमीन अधिग्रहण का कार्य तेज

आमस-दरभंगा मुख्यमार्ग पर राजापाकर में औद्योगिक पार्क बनना है. राजापाकर, जंदाहा और पातेपुर के इन तीन प्रखंडों की जमीन को मिलाकर एक औद्योगिक पार्क बनाया जा रहा है. इसके लिए भी 1243 एकड़ भूमि का अधिग्रहण कार्य किया जा रहा है. सभी रैयतों को भुगतान किया गया है. औद्योगिक पार्क को लेकर भी कार्य तेजी से किया जा रहा है. डीएम ने बताया कि जिले में पांच पावर सब स्टेशन निर्माण कार्य भी तेजी से किया जा रहा है, जो दिसंबर तक पूरा कर लिया जायेगा.

किसान रजिस्ट्रेशन व धान अधिप्राप्ति को लेकर सराहना

समीक्षा बैठक में डीएम ने मुख्यमंत्री को किसान रजिस्ट्रेशन एवं धान अधिप्राप्ति के संबंध में जानकारी दी. इन्होंने बताया कि जिले में 67 प्रतिशत किसानों का रजिस्ट्रेशन कर लिया गया है. इस आधार पर वैशाली जिला पूरे बिहार में प्रथम स्थान पर है. इस जानकारी पर मुख्यमंत्री ने इसकी सराहना की. मुख्यमंत्री ने वैशाली माडल के आधार पर अन्य जिलों को काम करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही धान अधिप्राप्ति के संबंध में भी बताया गया कि जिले ने 46 प्रतिशत धान अधिप्राप्ति कर ली है. इसे और तेज किया जा रहा है.

जिले में फरवरी तक 35 सौ स्वयं सहायता समूह बनाने का लक्ष्य

समीक्षा के क्रम में बताया गया कि ग्रामीण इलाके में जीविका के माध्यम से महिलाएं बड़ी संख्या में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी है. लेकिन शहरी इलाके में जितनी संख्या स्वयं सहायता समूह की होनी चाहिये, उतनी नहीं है. ऐसे में फरवरी तक जिले में नये 35 सौ स्वयं सहायता समूह बना लेने का लक्ष्य तय किया गया है.

हर पंचायतों में खुलेगा सुधा का बूथ

मुख्यमंत्री द्वारा समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि जिले के सभी पंचायतों में सुधा डेयरी का बूथ संचालित करना है. जिसके बाद तय हुआ है कि जिले के सभी पंचायतों के पंचायत सरकार भवन या किसी अन्य सरकारी भवन में सुधा डेयरी का बूथ संचालित किया जायेगा. इसके लिये प्रक्रिया तेज कर दी गयी है.

डायल-112 के रिस्पाॅन्स टाइम में टाॅप तीन जिलों में वैशाली

विधि व्यवस्था की समीक्षा के संबंध में एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि डायल 112 के रिस्पांस टाइम को लेकर जानकारी दी गयी कि औसतन 10 मिनट का रिस्पांस टाइम जिला का है. इस रिस्पांस टाइम में सूबे के टाप थ्री जिलों में वैशाली भी है. इसकी सराहना की गयी.एसपी ने बताया कि जिले को 48 नये सब इंस्पेक्टर मिले हैं. प्रशिक्षण प्राप्त कर इनकी पदस्थापना वैशाली में की गयी है. इनके आने से जिले में लंबित कांडों को कम करने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही प्रशिक्षण रत 650 कांस्टेबल जून में वैशाली जिले को मिल जायेंगे. इससे विधि व्यवस्था को लेकर सुविधा होगी.

समीक्षा बैठक में इनकी रही उपस्थिति

समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा सह जिला के प्रभारी मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, डीजीपी विनय कुमार, संबद्ध विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ चन्द्रशेखर सिंह, तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त गिरिवर दयाल सिंह, मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के डीआईजी चंदन कुशवाहा, डीएम वर्षा सिंह एवं एसपी विक्रम सिहाग सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
Shashi Kant Kumar

लेखक के बारे में

By Shashi Kant Kumar

Shashi Kant Kumar is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें