हाजीपुर . लालगंज थाना क्षेत्र के लालगंज-मुजफ्फरपुर मार्ग स्थित दिलावरपुर गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रक एक पेड़ से टकरा गया. पेड़ से ट्रक टकराने से उसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल ट्रक चालक को लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया. पटना ले जाने के दौरान चालक की गांधी सेतु पर मौत हो गयी. मृतक भगवानपुर थाना क्षेत्र के बखरा खुर्द गांव निवासी बुटन पासवान का 26 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार बताया गया है. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पांच माह पूर्व ही उसके बड़े भाई की भी एक हादसे में मौत हो गयी थी. जानकारी के अनुसार ट्रक का चालक रंजन कुमार बीते बुधवार की दोपहर लालगंज से ट्रक पर सामान लोड कर मुजफ्फरपुर की ओर जा रहा था. इसी दौरान लालगंज थाना क्षेत्र के दिलावरपुर गांव के पास सामने से आ रही एक ट्रक के चालक ने चकमा दे दिया. जिससे रंजन का ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का अगला भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
स्टेयरिंग में फंस गया था चालक
स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद चालक स्टेयरिंग के बीच बुरी तरह फंस गया. मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना लालगंज थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से किसी तरह स्टेयरिंग को काट कर चालक को बाहर निकालने के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची. जहां से डॉक्टर ने युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया. बताया गया कि पटना ले जाने के दौरान गांधी सेतु पर चालक की मौत हो गयी. जिसके बाद परिजन शव लेकर वापस घर लौट गए. घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण मृतक के घर जुट गए. स्थानीय मुखिया रामाकांत प्रसाद सिंह ने घटना की सूचना लालगंज थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया.
छत से गिर कर मरा था बड़ा भाई
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक दो भाई था. उसका बड़ा भाई राजमिस्त्री का काम करता था. पांच महिना पूर्व ही काम करने के दौरान छत से गिरने के कारण उसकी मौत हो गयी थी. जिसके बाद परिवार की देखभाल की पूरी जिम्मेदारी रंजन ही संभाल रहा था. वह ट्रक चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था. उसके माता-पिता एवं बड़े भाई की पत्नी तथा उसके दो पुत्र एवं दो पुत्री की देखभाल करने वाले की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. घटन के कारण गांव के हर कोई मर्माहत था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है