20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. अभियोजन पदाधिकारियों को साइबर-मेडिकल फोरेंसिक पर दिया गया प्रशिक्षण

प्रशिक्षण में अभियोजन निदेशालय, गृह विभाग से नामित विभिन्न जिलों के कुल 40 अभियोजन पदाधिकारियों ने भाग लिया

हाजीपुर.

बीका (बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान) के प्रशासनिक भवन स्थित राष्ट्रकवि दिनकर कक्ष में शनिवार को ‘साइबर फोरेंसिक, मेडिकल फोरेंसिक, फिंगर प्रिंट और हैंड राइटिंग’ विषय पर बिहार अभियोजन सेवा के पदाधिकारियों के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन बीका के अभियोजन कोषांग द्वारा किया गया. प्रशिक्षण में अभियोजन निदेशालय, गृह विभाग से नामित विभिन्न जिलों के कुल 40 अभियोजन पदाधिकारियों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बीका के निदेशक इ जितेन्द्र कुमार तथा उपस्थित पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीका अभियोजन कोषांग के उपनिदेशक रवि कान्त देव ने किया. इन्होंने प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कार्यक्रम अभियोजन अधिकारियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा.

बीका के निदेशक ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रशिक्षण से अभियोजन पदाधिकारियों को अपराधों की वैज्ञानिक जांच और न्यायिक प्रक्रिया को सशक्त बनाने में मदद मिलेगी. इन्होंने कहा कि आप सभी आधुनिक युग के अधिकारी हैं, अतः साइबर अपराध और फॉरेंसिक साक्ष्यों की समझ बढ़ाकर न्याय प्रणाली को और मजबूत बनाएं. कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन बीका अभियोजन कोषांग के सहायक निदेशक अमित कुमार ने किया. इस अवसर पर अभय कुमार सिंह, अंकिता कुमारी, राजेश कुमार, नरेंद्र राम प्रासवान सहित बीका के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel