पटेढी बेलसर. विज्ञान, प्रौद्योगिकी तथा पर्यावरण विभाग द्वारा राजकीय पॉलिटेक्निक वैशाली में आयोजित थ्री डी प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी, विषय पर हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को भविष्य की इस महत्वपूर्ण तकनीक से परिचित कराना और उन्हें व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना था. समापन सत्र में राजकीय पॉलिटेक्निक वैशाली के प्राचार्य डॉ अंजनी कुमार मिश्रा ने थ्री डी प्रिंटिंग तकनीक के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि यह तकनीक न केवल उत्पादन प्रक्रिया को तेज और लचीला बना रही है, बल्कि स्वास्थ्य सेवा, आवास, पर्यावरण और अंतरिक्ष अन्वेषण जैसी गंभीर सामाजिक चुनौतियों को हल करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. उन्होंने छात्रों को इस तकनीक को सीखने और भविष्य में इसके उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

