23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. स्कूलों में अनामांकित बच्चों के गृहवार सर्वे के लिए प्रधानाध्यापकों को दिया गया प्रशिक्षण

6 से 19 आयुवर्ग के सभी छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण एवं समावेशी शिक्षा प्रदान करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है

सहदेई बुजुर्ग. जिला कार्यक्रम प्राथमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा वैशाली के निर्देश के आलोक में विद्यालय से बाहर के 06-14 आयु वर्ग एवं 15-19 आयु वर्ग के बच्चों की पहचान हेतु गृहवार सर्वेक्षण को लेकर विभिन्न विद्यालयों के एचएम को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में बताया गया कि प्रखंड के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में प्रखंड के सभी प्राथमिक, मध्य, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक, प्रभारी एचएम एवं एचएम को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया.

प्रशिक्षण में बताया गया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत 6 से 19 आयुवर्ग के सभी छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण एवं समावेशी शिक्षा प्रदान करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. बच्चों की मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार 06 से 14 आयुवर्ग के सभी बच्चों को शिक्षा का अधिकार प्राप्त है. इसके बाद भी कई बच्चे अपने इस मौलिक अधिकार से वंचित रह जाते हैं. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन नीति में विद्यालय से बाहर के बच्चों को चिह्नित करने के लिए हाउस होल्ड सर्वे की महत्ता पर जोर दिया गया है. सर्वेक्षण का उद्देश्य विद्यालय से बाहर के 06-14 आयु वर्ग के सभी बच्चों की पहचान करना एवं उन्हें उम्र सापेक्ष कक्षा में नामांकन कराना है. साथ ही 15-19 आयु वर्ग के वैसे बच्चों को भी चिह्नित करना है, जो किन्ही कारणों से 10 वीं एवं 12वीं की शिक्षा पूरी नहीं कर सके हैं.

सर्वेक्षण के दौरान ऐसे बच्चों की पहचान की जायेगी, जो बच्चा किसी भी विद्यालय में नामांकित नहीं है. किसी विद्यालय में नामांकित है परंतु लगातार अनुपस्थित, प्रवासी श्रमिकों के बच्चे, विशेष आवश्यकता वाले बच्चे जो विद्यालय नहीं आते, बाल श्रमिक, घरेलु कार्य में लगे बच्चे, कठिनतम समूह के अनाथ बच्चे को चिन्हित कर उन्हें विद्यालय से जोड़ा जायेगा. प्रशिक्षक रामभरोस ठाकुर एवं रमेश कुमार पंडित ने सभी को प्रशिक्षण दिया. इस प्रशिक्षण में बीआरसी के कर्मी सुधीर कुमार एवं विजय कुमार ने व्यवस्थागत सहयोग प्रदान किया. वही एचएम सतीश कुमार, जयशंकर ठाकुर,अनिल कुमार, राजीव रंजन, नागेश्वर प्रसाद राय, ज्ञानेन्द्र नाथ सिंह, जितेंद्र कुमार पंडित, दिलेर अली खान, संजय कुमार, जन्मेजय कुमार आदि उपस्थित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel