सहदेई बुजुर्ग. जिला कार्यक्रम प्राथमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा वैशाली के निर्देश के आलोक में विद्यालय से बाहर के 06-14 आयु वर्ग एवं 15-19 आयु वर्ग के बच्चों की पहचान हेतु गृहवार सर्वेक्षण को लेकर विभिन्न विद्यालयों के एचएम को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में बताया गया कि प्रखंड के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में प्रखंड के सभी प्राथमिक, मध्य, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक, प्रभारी एचएम एवं एचएम को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया.
सर्वेक्षण के दौरान ऐसे बच्चों की पहचान की जायेगी, जो बच्चा किसी भी विद्यालय में नामांकित नहीं है. किसी विद्यालय में नामांकित है परंतु लगातार अनुपस्थित, प्रवासी श्रमिकों के बच्चे, विशेष आवश्यकता वाले बच्चे जो विद्यालय नहीं आते, बाल श्रमिक, घरेलु कार्य में लगे बच्चे, कठिनतम समूह के अनाथ बच्चे को चिन्हित कर उन्हें विद्यालय से जोड़ा जायेगा. प्रशिक्षक रामभरोस ठाकुर एवं रमेश कुमार पंडित ने सभी को प्रशिक्षण दिया. इस प्रशिक्षण में बीआरसी के कर्मी सुधीर कुमार एवं विजय कुमार ने व्यवस्थागत सहयोग प्रदान किया. वही एचएम सतीश कुमार, जयशंकर ठाकुर,अनिल कुमार, राजीव रंजन, नागेश्वर प्रसाद राय, ज्ञानेन्द्र नाथ सिंह, जितेंद्र कुमार पंडित, दिलेर अली खान, संजय कुमार, जन्मेजय कुमार आदि उपस्थित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

