हाजीपुर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के नेतृत्व में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार की शाम समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरूकता के लिए भव्य मशाल जुलूस निकाला गया. मशाल जुलूस रैली गांधी चौक, राजेन्द्र चौक, यादव चौक, अनवरपुर चौक होते हुए पुनः समाहरणालय परिसर पहुंचा, जहां इसे संपन्न किया गया. रैली में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, जीविका दीदी, सेविका, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, महिला पर्यवेक्षिका, ए.एन.एम., स्काउट एवं गाइड सहित बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने स्वयं रैली में भाग लेकर लोगों को प्रेरित किया और उपस्थित जनसमूह को मतदान के महत्व पर जागरूक किया. इस दौरान डीएम का प्रेरक संदेश भी आम जन को दिया ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व को मजबूती से सफल बनाया जा सके. डीएम ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिहार विधान सभा चुनाव में अपना कीमती वोट अवश्य दें. आइए लोकतंत्र के इस महापर्व को हम सब मिलकर खुशी-खुशी मनाएं . वहीं इस मशाल जुलुस के दौरान मतदाता जागरूकता के लिए जिला पदाधिकारी की सुरीली आवाज़ में गाया गया प्रेरक गीत ने भी जनसमूह को उत्साहित किया. इस अवसर पर जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण, जीविका प्रतिनिधि, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सैकड़ों नागरिक उपस्थित थे. सभी ने एक स्वर में मतदान के प्रति जागरूक रहने और शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

