वैशाली. नववर्ष पर पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. नववर्ष के अवसर पर वैशाली के ऐतिहासिक पर्यटक स्थलों पर आने वाले सैलानियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसे लेकर स्थानीय प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है. प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था से लेकर यातायात नियंत्रण तक विशेष योजना बनाई गई है, ताकि पर्यटक सुरक्षित और सुगम वातावरण में नववर्ष का आनंद ले सकें. थानाध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि नववर्ष के मौके पर जिले से आई पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और महिला पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. सभी प्रमुख पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिससे किसी भी तरह की अव्यवस्था या अप्रिय घटना से बचा जा सके. मौके पर 25 दंडाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. उन्होंने कहा कि ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी. उन्होंने बताया कि कुल आठ ड्रॉप गेट बनाए गए हैं, जहां से आगे पर्यटक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. छोटी और बड़ी किसी भी प्रकार की गाड़ियों को सीधे पर्यटक स्थलों तक जाने की अनुमति नहीं होगी. वाहनों के लिए पूर्व से चिन्हित स्थलों पर ही पार्किंग की व्यवस्था की गई है. सड़क किनारे वाहन पार्किंग पूरी तरह वर्जित रहेगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन का उद्देश्य है कि नववर्ष पर बड़ी संख्या में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटक वैशाली की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर का आनंद बिना किसी परेशानी के ले सकें. इसके लिए पुलिस, प्रशासन और अन्य विभाग आपसी समन्वय के साथ लगातार निगरानी रखेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

