जंदाहा.
जंदाहा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव जंदाहा कुशहर मुख्य मार्ग में अपने घर के पास सड़क किनारे खेल रहे एक तीन वर्षीय बालक की अनियंत्रित तेज रफ्तार पिकअप वैन से कुचलकर मौत हो गई. मृत बालक गोपालपुर निवासी पप्पू कुमार का पुत्र प्रियांश कुमार बताया गया है. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क से गुजर रहे एक दूसरे पिकअप वैन को चालक सहित पकड़ लिया तथा उसे ही दोषी समझ कर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. वहां उपस्थित लोगों ने बीच बचाव कर वाहन चालक एवं सवार दो मजदूरों को एक कमरे में सुरक्षित रखा. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. मां-बाप का इकलौता बेटा थाइस संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की दोपहर गोपालपुर निवासी पप्पू कुमार का पुत्र प्रियांश कुमार सड़क किनारे स्थित अपने घर के पास खेल रहा था, उसी दौरान महुआ से जंदाहा की ओर आ रही एक तेज रफ्तार अज्ञात अनियंत्रित पिकअप वैन ने कुचलते हुए भाग गई. घटना को लेकर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है. मृतक बालक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था तथा इसे एक छोटी बहन है.
सूचना मिलते ही जंदाहा थानाअध्यक्ष मनोज कुमार एवं अवर निरीक्षक नीरज कुमार सिंह दलबल सहित घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर स्थिति को नियंत्रण किया. पुलिस के पहुंचने पर मृतक के परिजन एवं स्थानीय लोगों ने दुर्घटना स्थल के समीप से पकड़े गए वाहन एवं चालक को इस घटना में दोषी नहीं बताए जाने की बात पर वाहन सहित चालक को पुलिस ने पूछताछ के लिए अपने कब्जे में ले लिया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत से आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. वहीं पुलिस ने धक्का मारने वाले अज्ञात वाहन का पता लगाकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई किए जाने के आश्वासन दिया करीब 2 घंटे बाद जाम खत्म हुआ. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है