लालगंज. वैशाली-लालगंज मुख्य मार्ग के बेदौली मोड़ के समीप मंगलवार को दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गये. जख्मी दंपती की पहचान मुजफ्फरपुर के सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत मानिकपुर निवासी गणेश सिंह और उनकी पत्नी सरिता कुमारी के रूप में हुई है. बताया गया कि दोनों किसी कार्य से हाजीपुर जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को घायल अवस्था में लालगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, लालगंज-भगवानपुर पकड़ी मुख्य मार्ग पर तेलिया पोखर पकड़ी के पास मंगलवार दोपहर एक अन्य सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के रहसा गांव निवासी सतीश कुमार के रूप में की गयी है. वह लालगंज से अपने घर लौट रहा था, तभी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गयी. स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

