हाजीपुर. एनएच-22 पर सदर थाना क्षेत्र के मंडल कारा के पास दो कारों की टक्कर में एक कार सवार तीन लोग घायल हो गये. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक युवक को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. घायलों की पहचान दरभंगा निवासी नौसाद आलम, अनस इरफानी और असगर अली के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार बुधवार को दरभंगा निवासी चार युवक कार से पटना में आयोजित वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होने गये थे. प्रदर्शन के बाद घर लौटने के दौरान एनएच-22 पर उनकी कार एक दूसरी कार से टकरा गयी. इसमें कार सवार नौसाद आलम, अनस इरफानी तथा असगर अली घायल हो गये. मौके पर जुटे लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां से डॉक्टर ने नौसाद आलम को पीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं दो अन्य युवकों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया गया कि हाजीपुर-मुजफ्फरपुर के पश्चिमी लेन पर रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार कार ने सामने से टक्कर मार दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची सदर थाना की पुलिस ने दोनों कार को जब्त कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना में दोनों कार क्षतिग्रस्त हो गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

