hajipur news. मादक पदार्थ के साथ बाइक सवार तीन युवक धराये

गुरमिया मिडिल स्कूल के समीप से एक बाइक पर सवार तीन युवकों को करताहां पुलिस ने दबोचा
लालगंज. करताहां पुलिस ने शुक्रवार की शाम सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के गुरमिया मिडिल स्कूल के समीप से एक बाइक पर सवार तीन युवकों को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष कुणाल कुमार आज़ाद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक बाइक सवार तीन युवक बाइक से घूमकर मादक पदार्थ बेच रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस बल ने चौक के समीप वाहन जांच शुरू किया. इस दौरान एक बाइक पर आ रहे तीन युवकों को रोक कर तलाशी ली गयी तो सत्यजीत कुमार के पास से काले रंग की पॉलीथिन में 16 छोटे-छोटे डिब्बाें में गुलाबी रंग का मादक पदार्थ, कोटा (हेरोइन) जिसका वजन करीब 5.90 ग्राम है व एक एंड्राॅयड मोबाइल मिला. दूसरे आरोपित अभिषेक कुमार व तीसरे आरोपित उज्ज्वल कुमार के पॉकेट से भी एंड्राॅयड मोबाइल मिले. तीनों ने घूम-घूम कर मादक पदार्थ बेचने की बात स्वीकारी है. तीनों युवक सदर थाना क्षेत्र के सेन्दुआरी के रहने वाले हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपितों की निशानदेही पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




