उन्होंने बताया कि करीब एक माह पूर्व मानपुर गांव के सत्येंद्र पासवान के घर से आभूषण आदि की चोरी कर ली गयी थी. इस मामले में उसकी पत्नी संजू देवी ने लालगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जांच के दौरान चोरी की इस घटना में जगन्नाथ बसंत गांव निवासी बीरेंद्र सिंह के पुत्र आदर्श नंदराज और उसके अन्य साथियों की संलिप्तता की जानकारी पुलिस को मिली. इसके बाद पुलिस ने आदर्श नंदराज को हिरासत में ले लिया तथा उससे पूछताछ शुरू की. पूछताछ के दौरान आरोपित ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. साथ ही उसने पुलिस को बताया कि चोरी किये गये आभूषणों को लालगंज बाजार में केनरा बैंक के पास स्थित न्यू गूंजा ज्वेलर्स में बेच दिया गया है. आरोपित से मिली जानकारी के आधार पर लालगंज थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु एएसपी शैलजा, एसआइ रोहित कुमार और एसआइ विकास कुमार ने पुलिस टीम के साथ मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव निवासी स्व अंबिका साह के पुत्र जितेंद्र साह की लालगंज बाजार स्थित न्यू गूंजा ज्वेलर्स दुकान पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में जितेंद्र साह ने स्वीकार किया कि उसने आदर्श नंदराज से चोरी के आभूषण की खरीदारी की थी. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का एक बाजूबंद नूनुबाबू चौक स्थित उसके डेरा से बरामद किया गया. पुलिस ने दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

