19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. निर्माणाधीन फूड फैक्ट्री से ट्रांसफाॅर्मर के महंगे पार्ट और तेल की चोरी

बरांटी थाना क्षेत्र के काशीपुर चकबीबी गांव स्थित एक नवनिर्मित फूड फैक्ट्री मैक्रो नयनम का मामला, फैक्ट्री के संस्थापक राजीव रंजन सिंह ने बताया कि फैक्ट्री के कर्मचारी मनोज पासवान ने मोबाइल पर सूचना दी, जिससे घटना की जानकारी मिली

बिदुपुर. बरांटी थाना क्षेत्र के काशीपुर चकबीबी गांव स्थित एक नवनिर्मित फूड फैक्ट्री मैक्रो नयनम, में लगे ट्रांसफाॅर्मर के अंदर से कई महंगे पार्ट और सैकड़ों लीटर तेल की चोरी कर ली गयी. इसकी शिकायत पुलिस से की गयी है. पुलिस मामले की जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार काशीपुर चकबीबी गांव में निर्माणाधीन फूड फैक्ट्री से चोरों ने ट्रांसफाॅर्मर के पार्ट्स व तेल की चोरी कर ली. चोरों ने फैक्ट्री के अंदर लगी सीसीटीवी की हार्ड डिस्क, टेलीविजन और दो बैट्री भी चुरा ली. फैक्ट्री के लोगों को आशंका है कि चोर सीढ़ी के सहारे फैक्ट्री में घुसे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये. चोर ट्रांसफार्मर खोलने के लिए इस्तेमाल किए गए कई औजार मौके पर ही छोड़ गये. जिस सीढ़ी का इस्तेमाल कर वे अंदर पहुंचे थे, उसे भी फैक्ट्री के अंदर ही छोड़ दिया. फैक्ट्री के संस्थापक राजीव रंजन सिंह ने बताया कि फैक्ट्री के कर्मचारी मनोज पासवान ने मोबाइल पर सूचना दी, जिससे घटना की जानकारी मिली. इस मामले में मनोज पासवान ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. वहीं, घटना की सूचना पाकर बरांटी थानाध्यक्ष अशुतोष शुक्ला मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में चोरी की घटना हुई है और हर पहलू की जांच की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel