ePaper

महनार सीएचसी में मरीज को दी गयी नौ माह पहले एक्सपायर दवा

22 Jan, 2026 10:40 pm
विज्ञापन
महनार सीएचसी में मरीज को दी गयी नौ माह पहले एक्सपायर दवा

दवा खाने के बाद और बिगड़ गयी मरीज की तबीयत, तीन स्वास्थ्यकर्मी से स्पष्टीकरण

विज्ञापन

महनार. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार में एक गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां एक मरीज को एक्सपायरी दवा दे दी गई. मरीज ने वह दवा खा भी ली, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई. मामले की शिकायत सामने आने के बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने तीन स्वास्थ्य कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है.

जानकारी के अनुसार, 19 जनवरी 2026 को महनार प्रखंड के पहाड़पुर निवासी शंकर रजक का पुत्र सोनू कुमार रजक लूज मोशन की शिकायत को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा था. चिकित्सक से जांच के बाद अस्पताल के दवा काउंटर से दवा लेकर वह घर चले गया. उसने आरोप लगाया कि रात में दवा खाने के बाद उसका पेट पूरी तरह टाइट हो गया. जब सुबह दवा की स्ट्रिप को ध्यान से देखा तो पता चला कि दवा अप्रैल, 2025 में ही एक्सपायर हो चुकी थी. इसके बाद सोनू कुमार गुरुवार को शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे और एक्सपायरी दवा तथा दवा पुर्जा चिकित्सक को दिखाया.

मामले को गंभीरता से नहीं लेने का आरोप

आरोप है कि शिकायत करने पर संबंधित चिकित्सक ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. इसके बाद सोनू कुमार दवा काउंटर पर पहुंचे, जहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मी ने स्वीकार किया कि गलती से एक्सपायरी दवा दे दी गई थी और दूसरी दवा देने की बात कही गयी.

हालांकि, जब पूरे मामले की गंभीरता अस्पताल प्रशासन के संज्ञान में आई, तो प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने फार्मासिस्ट जितेंद्र कुमार, एएनएम मंगरिटा मिंज एवं एफपीडब्ल्यू हरिशंकर कुमार से स्पष्टीकरण तलब किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
Shashi Kant Kumar

लेखक के बारे में

By Shashi Kant Kumar

Shashi Kant Kumar is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें