ePaper

मजदूरों को गुलाम बनाने का दस्तावेज है चार श्रम कोड

21 Jan, 2026 10:45 pm
विज्ञापन
मजदूरों को गुलाम बनाने का दस्तावेज है चार श्रम कोड

ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन (ऐक्टू), जिला इकाई के तत्वावधान में कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया

विज्ञापन

हाजीपुर. ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन (ऐक्टू), जिला इकाई के तत्वावधान में कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. बुधवार को शहर के बागमूसा स्थित जिला कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष उमेश चंद्र पटेल ने की. संचालन राज्य सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया. भारत की वर्तमान राजनीतिक स्थिति और चार श्रम कोड विषय पर आयोजित प्रशिक्षण शिविर में ऐक्टू के राज्य महासचिव आरएन ठाकुर ने गहराई के साथ सरल तरीके से कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया. इन्होंने कहा कि पुराने श्रम कानूनों को खत्म कर केंद्र सरकार द्वारा लाया गया चार श्रम कोड मजदूरों को गुलाम बनाने का दस्तावेज है. प्रखंड और गांव स्तर तक मेहनतकश जनता, खासकर मजदूरों के बीच जाकर उन्हें गुलाम बनाने वाले चार श्रम कोड के संबंध में बताने और समझाने की जरूरत है.

हड़ताल में शामिल होने की अपील

राज्य महासचिव ने चार श्रम कोड के विरुद्ध आगामी 12 फरवरी को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने और हड़ताल को सफल बनाने की अपील की. प्रशिक्षण शिविर में औद्योगिक मजदूर नेता बृजकिशोर राय, रामलाल शर्मा, गोपाल कुमार सिंह, इंद्रजीत कुमार, निर्माण मजदूर यूनियन के वरिष्ठ नेता भरत पासवान, अरुण सिंह, संगीता देवी, हरि कुमार राय, राम भजन पंडित, चंदा देवी, उषा देवी, सुरेंद्र सिंह, अमृतलाल दास, सुनीता देवी, गुंजा देवी, असंगठित कामगार महासंघ से संबद्ध फुटपाथ दुकानदार संघ के उपाध्यक्ष चंदेश्वर सिंह, सचिव प्रभुदयाल सिंह, मोती साह, मनीष कुमार समेत अन्य नेता-कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
Shashi Kant Kumar

लेखक के बारे में

By Shashi Kant Kumar

Shashi Kant Kumar is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें