20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. 41 डिग्री पर पहुंचा तापमान, गर्म हवा से सुबह 10 बजे के बाद घर से निकलना मुश्किल

गर्मी बढ़ते ही लोगों का जीना मुहाल हो गया है, चिलचिलाती धूप और गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल कर दिया है

हाजीपुर. गर्मी बढ़ते ही लोगों का जीना मुहाल हो गया है. चिलचिलाती धूप और गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल कर दिया है. दिन में चल रही गर्म हवा के कारण शहर से गांव तक लोग परेशान हो रहे हैं. सुबह 10 बजे के बाद से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. गुरुवार को दिन में पारा चढ़कर 41 डिग्री पर पहुंच गया और दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे के बीच काफी गर्म हवा चल रही थी. इसके कारण सड़कें भी सुनसान रहीं. पिछले तीन-चार दिनों में तापमान 36 डिग्री से बढ़कर 40 डिग्री को पार कर गया है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में और अधिक तापमान बढ़ने की संभावना से लोग चिंतित हैं. सुबह 10 बजे से धूप कड़ी हो जा रही है, जो शाम पांच बजे तक लोगों को परेशान कर रही है. वहीं, मेंटेनेंस कार्य को लेकर शहर और ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बिजली की कटौती हो रही है. गर्मी में बिजली आपूर्ति बाधित होने से उस इलाके में लोगों की परेशानी बढ़ जा रही है.

गर्मी की वजह से बढ़ने लगी हैं बीमारियां

बढ़ते तापमान का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ने लगा है. सदर अस्पताल में इन दिनों गर्मी और तीखी धूप के कारण बीमार होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. चिकित्सक बताते हैं कि छोटे बच्चों में बुखार और उल्टी की शिकायतें मिल रही हैं. गुरुवार को भी सदर अस्पताल में चाइल्ड ओपीडी में दर्जनों बच्चे अपने अभिभावकों के साथ इलाज को आये थे. वहीं अपच, कमजोरी, गला सूखना, सिर दर्द, चक्कर आने जैसी शिकायतें भी बढ़ गयी हैं. सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ रतन प्रकाश ने बताया कि अस्पताल में ऐसे मरीजों के इलाज और देखभाल को लेकर पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं. गर्मी और लू के प्रभाव से बचने के लिए अधिक मात्रा में पानी पीने और ताजे फलों का सेवन करने की जरूरत है.

बाजारों में पसरा सन्नाटा, दुकानदार बेहाल

इन दिनों लग्न का समय चल रहा है. ऐसे में यह गर्मी लग्न की खरीदारी पर भी असर डाल रही है. शादी-विवाह, पूजा-अनुष्ठान तथा अन्य मांगलिक कार्यों की खरीदारी के लिए अधिकतर ग्राहक शाम के समय में ही बाजार निकल रहे हैं. शहर के प्रायः सभी बाजारों में दोपहर के समय सन्नाटा दिख रहा है. गुरुवार को शहर के व्यस्ततम गुदरी बाजार, सिनेमा रोड, स्टेशन रोड आदि में दोपहर के समय सन्नाटा रहा. दिन में शहर में आने वाले लोग और छोटे-मझोले दुकानदार गर्मी से हलकान नजर आये. खासकर सड़क किनारे फुटपाथों पर दुकान लगाने वाले विक्रेता धूप के कारण काफी मुश्किल में हैं. शहर के त्रिमूर्ति चौक, कचहरी रोड, राजेंद्र चौक, यादव चौक, सुभाष चौक समेत अन्य जगहों पर लगीं फल, जूस, सत्तू आदि की दुकानों पर दिन में लोग दिख रहे हैं.

सदर अस्पताल में लू से पीड़ित मरीजों के लिए बेहतर चिकित्सा व्यवस्था

सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ रतन प्रकाश ने कहा कि गर्मी से बचाव के लिए लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. कोई भी परेशानी होने पर इलाज के प्रति तत्परता जरूरी है. सदर अस्पताल में लू से पीड़ित मरीजों के लिए बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध है. यहां इलाज में कोई समस्या नहीं है. लू लगने पर थोड़ी भी लापरवाही न बरतें और तुरंत मरीज को अस्पताल लेकर आयें और चिकित्सक से सलाह लें. लू से बचने के लिए तेज धूप में न निकलें और खाली पेट न रहें. घर से निकलना भी हो तो भरपूर मात्रा में पानी पीकर निकलें. धूप के समय शरीर को पूरी तरह ढक कर ही बाहर निकलें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel