बिदुपुर. राघोपुर के दियारा क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर सैदअली गांव में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव बाढ़पीड़ितों की मदद को पहुंचे. उन्होंने सूखा राशन का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने मोटरसाइकिल और नाव से गांव के गली-मुहल्लों का भ्रमण कर पीड़ितों की समस्याएं सुनीं. पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप अपने छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र में चार घंटे तक बाढ़पीड़ितों के बीच रहे. उन्होंने इस दौरान स्थानीय विधायक और सरकार पर जमकर निशाना साधा. तेजप्रताप ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में विभाग पूरी तरह फेल है और पीड़ितों को सरकार से कोई मदद नहीं मिल रही है. वापसी के क्रम में उन्होंने चेचर घाट स्थित महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की और शिवलिंग के चारों ओर चांदी की प्लेट लगवाने का वादा किया. मौके पर बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज, सीओ करिश्मा कुमारी, थानाध्यक्ष रवि प्रकाश सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

