22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. तेजप्रताप ने पहले ही गेंद पर लगाया छक्का

महुआ में जनसंपर्क के दौरान तेजप्रताप ने खेला क्रिकेट, खिलाड़ियों तथा समर्थकों ने ताली बजाकर हौसला अफजाई की

महुआ. महुआ में चुनावी जनसंपर्क अभियान के दौरान गुरुवार के दिन अचानक तेजप्रताप यादव की नजर क्रिकेट खेल रहे युवाओं पर पड़ी. इस दौरान चालक से उन्होंने गाड़ी रोकने को कहा और गाड़ी से नीचे उतरकर बिना सुरक्षा गार्ड के साथ ही क्रिकेट मैदान की ओर निकल पड़े. इस दौरान सुरक्षा बलों के साथ ही समर्थक भी पीछे पीछे दौड़ने लगे. इस दौरान तेजप्रपात ने खिलाड़ियों से अपने हाथ में बल्ला लेकर क्रिकेट खेलने लगे. पूर्व मंत्री सह जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशी तेजप्रताप यादव महुआ में जनसंपर्क अभियान के तहत मतदाताओं से मिल कर आशीर्वाद मांगने पहुंचे थे. इस दौरान जैसे ही इनका काफिला पकड़ी गांव पहुंचा तो देखा कि काफी संख्या में चंवर में क्रिकेट खेल रहे थे. तेजप्रताप यादव चालक को गाड़ी रोकने के लिए बोला और गाड़ी से नीचे उतरकर खिलाड़ियों के बीच पहुंच गए और खुद बल्ला लेकर बैटिंग करने लगे. उन्होंने पहली ही बाॅल पर छक्का जड़ दिया. खिलाड़ियों तथा समर्थकों ने ताली बजाकर हौसला अफजाई की. इस मौके पर पूर्व उप प्रमुख सत्येंद्र राय, पूर्व मुखिया उमाशंकर राय, जिलाध्यक्ष सुरेश यादव, विवेक प्रकाश, अनिल यादव, गोलू यादव, अनिल चौधरी, सत्येंद्र प्रसाद यादव, अमन यादव, मो मुस्ताक, शंभू राय, सुरेश पासवान, धर्मेंद्र रजक के साथ अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel