पटना़ पूर्व मंत्री व विधायक तेज प्रताप ने दो सीटों पर भी चुनाव लड़ सकते हैं. मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने यह बात कही है. इस दौरान उन्होंने साफ किया कि महुआ तो लड़ना तय है. जब उनसे पूछा गया कि क्या दो सीटों पर भी चुनाव लड़ सकते हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एक और सीट है, जो मेरी नजर में है. लेकिन इसकी जानकारी अभी डिस्क्लोज नहीं करूंगा. जब भी बताऊंगा विरोधियों के बीच ””ब्लास्ट”” हो जायेगा. तेज प्रताप ने दो टूक कहा कि उनकी ””टीम तेज प्रताप ”” कुछ ही सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वह सीट 14-15 से लेकर 20 तक भी हो सकती है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जो कुछ हुआ ,वह मेरे लिए गोल्डन चांस की तरह है. कहा कि हो सकता है कि इस बार सत्ता की चाबी मेरे हाथ में हो. मुझे ईश्वर का आशीर्वाद है. कहा कि तेजस्वी यादव को मेरा पूरा आशीर्वाद है. जबकि राजनीति अगल माध्यम है. एक सवाल के जवाब में कहा कि जब बिहार बाढ़ में डूबा है तो लोग नाच -नचौव्वल करते फिर रहे हैं. हालांकि, इसमें खराबी कुछ नहीं है. कुछ लोगों को डांस का शोक है, जैसे मुझे बांसुरी बजाने का. इसलिए डांस करना कोई अपराध नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

