राघोपुर. रुस्तमपुर थाना क्षेत्र की जाफराबाद पंचायत में कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन पुल पाया नंबर 32 के निकट गंगा नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी. घटना शनिवार की दोपहर की है. मृतक जफराबाद डीह निवासी राजेंद्र महतो के 14 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार बताया गया है. घटना की सूचना पर जुटे ग्रामीणों की सहयोग से घंटे कड़ी मशक्कत के बाद किशोर के शव को निकाला गया, तब तक किशोर की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद मृतक स्वजन का रोते-रोते बुरा हाल है. स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना रुस्तमपुर थाने को दी. जानकारी मिलते ही रुस्तमपुर थानाध्यक्ष कुमार अभिषेक दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार विपिन कुमार अपने पिता राजेंद्र महतो के साथ परवल के खेत में काम कर रहा था. प्यास लगने पर बाल्टी लेकर ढाब से पानी लाने के लिए गया. ढाब में पानी लेने के दौरान पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी में चला गया. जिससे विपिन कुमार को डूबने से मौत हो गई. युवक की डूबता हुआ देखा कुछ ग्रामीणों ने शोर करना शुरू कर दिया. कुछ लोग बचाने के लिए पानी में कूद पड़े. जब तक विपिन कुमार ढाब के पानी में डूब गया. बताया जाता है कि विपिन कुमार कर भाई में सबसे छोटा था. पिता राजेंद्र महतो दूसरे के खेतों में काम धंधा कर परिवार के भरण पोषण करते हैं. इस संबंध में रुस्तमपुर थानाध्यक्ष कुमार अभिषेक ने बताया कि जाफराबाद डीह पंचायत में ढाब के पानी में डूबने से विपिन कुमार नामक युवक की मौत हो गयी है. शव को पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

