महनार. महनार थाना क्षेत्र के महनार बाजार घाट से पूरब गंगा नदी में शनिवार को नहाय-खाय के दिन नदी में स्नान करने के दौरान एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान महनार नगर वार्ड संख्या नौ निवासी राम किशुन दास के पुत्र सुमन कुमार के रूप में की गई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुमन अपने दोस्तों के साथ सुबह गंगा घाट पर गया था. छठ महापर्व की तैयारियों के लिए घर में उपयोग के लिए वह नदी से पानी भरने उतरा था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. सुमन को नदी में डूबते देख उसके दोस्तों ने शोर मचाया, लेकिन जब तक लोग पहुंचे, सुमन नदी की तेज धारा में लापता हो गया. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों से सैकड़ों लोगों की घाट पर जुट गयी. स्थानीय लोगों ने नदी में डूबे युवक की खोजबीन शुरू की और घटना की सूचना महनार थाने की पुलिस को दी. सूचना पाकर महनार थानाध्यक्ष वेदानंद सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ टीम को सूचना दी. टीम के जवानों ने मौके पर पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद सुमन का शव नदी से बाहर निकाला. शव बाहर आते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे, वहीं पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. मामले की छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज गया.. स्थानीय लोगों ने बताया कि घाट पर गहराई के संकेत या सुरक्षा प्रबंध नहीं हैं. छठ जैसे अवसर पर जब सैकड़ों लोग गंगा तट पर जाते हैं, तब प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी टीम की तैनाती करनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

