बिदुपुर. स्नान करने गयी बच्ची व किशोरी की मौत गंगा में डूबने से हो गयी. घटना बिदुपुर थाना क्षेत्र के रजासन घाट के पास की है. दोनों को डूबते देख लोगों ने नाव की मदद से दोनों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक देर हो गयी थी. दोनों नदी में डूब चुकी थी. उसके शव को नाविकों ने खोज कर निकाल दिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
मृतकाओं की पहचान रजासन वार्ड छह निवासी रंजीत पासवान की बेटी 13 वर्षीया पुत्री संध्या कुमारी और फकीरा राय की 17 वर्षीया पुत्री चांदनी कुमारी के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर गांव में कोहराम मच गया. परिजन और आस पास के लोग रोते-बिलखते गंगा के किनारे पहुंचे.दोनों एक साथ गयी थी नहाने
संध्या कुमारी और चांदनी कुमारी दोनों सहेलियां थी और शनिवार को दोनों एक साथ गंगा स्नान करने गयी. स्नान के दौरान संध्या डूबने लगी, जिसे बचाने के लिए गयी चांदनी भी गहरे पानी में डूब गयी. घाट पर मौजूद लोगों ने दोनों को डूबते देखा तो हो हल्ला मचाया. कुछ लोग नाव लेकर उन्हें बचाने के लिए नदी में चल पड़े, लेकिन जब तक सहायता पहुंचती, दोनों डूब चुकी थींघटना की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी. चांदनी और संध्या के परिजन एवं आसपास के लोग रोते-बिलखते नदी किनारे पहुंचे. शव को देख परिजन छाती पीट-पीट कर रोने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
थानाध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि दो किशोरियां स्नान करने के दौरान गंगा नदी में डूब गयीं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

