हाजीपुर. शिक्षकों की समस्या के समाधान के लिए आयोजित कार्यक्रम में कई शिक्षकों ने विधान पार्षद बंशीधर ब्रजवासी को ज्ञापन सौंपा. इसी कड़ी में शिक्षक जीतेंद्र नाथ की अगुआयी में बीपीएससी से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की आने वाली वैकेंसी में नियोजित शिक्षक, विशिष्ट शिक्षक, हाइस्कूल शिक्षक, प्लस टू शिक्षक एवं प्राथमिक शिक्षक को मौका देने की मांग की गयी. इसके साथ ही उम्र सीमा खत्म वाले शिक्षक को अनुभव के आधार पर उम्र में छूट देने की मांग की गयी. इस पर विधान पार्षद बंशीधर ब्रजवासी ने आश्वासन दिया कि इस मांग को ऊपर पहुंचायेंगे और निश्चय रूप से इसे लागू करवायेंगे. इस मौके पर राज कुमार राय, उत्प्लकांत, विनोद बच्चन, मंगल यादव, राजू रंजन चौधरी, दिनेश पासवान, संतोष कुमार, कमलेश्वर प्रसाद आदि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है