22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. शिक्षकों व स्काउट-गाइड शिक्षकों ने निकाली मोटर बाइक रैली

एडीएम और जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने रैली का किया शुभारंभ

हाजीपुर. बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 के अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को शिक्षकों एवं भारत स्काउट एवं गाइड से जुड़े शिक्षकों द्वारा एक मोटर बाइक रैली का आयोजन किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम वर्षा सिंह के निर्देश पर आयोजित यह रैली मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित की गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ हाजीपुर के गंडक पुल से हुआ, जहां से रैली को अपर समाहर्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शैल, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (शिक्षा विभाग) संतोष कुमार तथा भारत स्काउट एवं गाइड के जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में शामिल शिक्षकों और स्काउट-गाइड सदस्यों ने अपने वाहनों पर मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन और बैनर लगाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया. रैली गंडक पुल से प्रारंभ होकर जौहरी बाजार, गांधी चौक, डाक बंगला रोड, स्टेशन रोड, रामाशीष चौक, बीएसएनएल गोलंबर होते हुए कचहरी मैदान तक पहुंची, जहां इसका समापन हुआ. पूरे मार्ग में प्रतिभागियों ने लोकतंत्र का उत्सव, मतदान में हिस्सा अवश्य लें, पहले मतदान, फिर जलपान और हर वोट जरूरी है जैसे नारों के माध्यम से राहगीरों और स्थानीय नागरिकों को जागरूक किया. रैली के दौरान शिक्षकों में उत्साह और ऊर्जा देखते ही बन रही थी. कार्यक्रम का सफल संचालन मीडिया शिक्षा प्रभारी जियाउल हक ने किया. इस अवसर पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार एवं सिटी मैनेजर दीपक तिवारी, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, स्काउट-गाइड प्रशिक्षक, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे. रैली के सफल संचालन में स्काउट मास्टर जितेश कुमार ,अरविंद कुमार, सुकेश कुमार, सौरभ कुमार, रोशन कुमार, बिंदा कुमार, विजय कुमार सहित दर्जनों शिक्षकों की अहम भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel