13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. सेवानिवृत्ति से छह माह पहले तक का वेतन अब तक नहीं मिलने से तनाव में शिक्षक

कैमूर जिले के रामगढ़ प्रखंड स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ईसरी में सहायक शिक्षक के रूप में 12 अप्रैल 2023 को उन्होंने योगदान दिया था

बिदुपुर. बिदुपुर क्षेत्र के काजीपट्टी निवासी एक व्यक्ति सहायक शिक्षक के रूप में बहाल हुए, लेकिन योगदान के लगभग छह माह बाद ही सेवानिवृत्त हो गये. हैरत की बात यह है कि इस पूरी अवधि का वेतन भी उन्हें अब तक नहीं मिल पाया है. वेतन भुगतान के लिए कई बार कार्यालयों के चक्कर लगाने के बावजूद संबंधित पदाधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे पीड़ित शिक्षक गहरे तनाव में हैं.

वेतन भुगतान को लेकर पीड़ित शिक्षक मिथिलेश प्रसाद सिन्हा ने निदेशक प्राथमिक शिक्षा एवं शिक्षा मंत्री को आवेदन देकर गुहार लगाई है. अपने आवेदन में उन्होंने बताया है कि कैमूर जिले के रामगढ़ प्रखंड स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ईसरी में सहायक शिक्षक के रूप में 12 अप्रैल 2023 को उन्होंने योगदान दिया था. लेकिन मात्र छह माह की सेवा के उपरांत 31 अक्टूबर 2023 को वे सेवानिवृत्त हो गये. इसके बावजूद उन्हें इस अवधि का वेतन आज तक नहीं दिया गया है.

उन्होंने कहा है कि सेवाकाल के वेतन से ही घर-परिवार का भरण-पोषण होता है, लेकिन वेतन न मिलने से आर्थिक संकट गहरा गया है. शिक्षक ने शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप कर उनका बकाया वेतन शीघ्र दिलवाने का आग्रह किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel