13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. वर्ल्ड यूथ सवात चैंपियनशिप में कौशल दिखायेगी वैशाली की बेटी स्वीटी

उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में 23 से 27 जुलाई तक आयोजित होने वाली वर्ल्ड यूथ सवात चैंपियनशिप के लिए राष्ट्रीय सवात संघ ने स्वीटी का चयन भारतीय टीम में किया है

हाजीपुर. वैशाली की बेटी स्वीटी, वर्ल्ड यूथ सवात चैंपियनशिप में मार्शल आर्ट्स का कौशल दिखायेगी. उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में 23 से 27 जुलाई तक आयोजित होने वाली वर्ल्ड यूथ सवात चैंपियनशिप 2025 के लिए राष्ट्रीय सवात संघ ने स्वीटी कुमारी को भारतीय टीम में चयनित किया है. राज्य सवात संघ, बिहार के सचिव शिहान इ राहुल श्रीवास्तव ने स्वीटी को इंडियन टीम का सेलेक्शन लेटर दिया. सदर प्रखंड के सैदपुर रजौली गांव के एक साधारण परिवार से आने वाली स्वीटी के पिता भूषण कुमार राय ट्रक ड्राइवर हैं और मां चिंकू देवी कुशल गृहिणी हैं.

साउथ एशियन सवात चैंपियनशिप 2024 में दो गोल्ड मेडल जीती

राज्य सचिव ने बताया कि स्वीटी का चयन इनकी पूर्व की उपलब्धि के आधार पर किया गया है. इन्होंने साउथ एशियन सवात चैंपियनशिप 2024 में भारत को दो गोल्ड मेडल एवं एशियन सवात चैंपियनशिप, इंडोनेशिया में सिल्वर मेडल दिलाया था. यह भी बताया कि भारत पहली बार वर्ल्ड यूथ सवात चैंपियनशिप में भाग ले रहा है. यदि इस वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत पदक जीतता है तो भारत को एक अपना वर्ल्ड यूथ चैंपियन मिल जायेगा. वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप के लिए स्वीटी के चयन से सभी सवात खिलाड़ियों में खुशी है. राज्य सवात संघ की कोषाध्यक्ष सेनशाई शिल्पी सोनम ने बताया कि बिहार के सवात खिलाड़ियों में भी उम्मीद बढ़ गयी है, क्योंकि यह खेल भी बिहार ओलंपिक संघ में शामिल है. भारतीय टीम शामिल होने पर खुशी का इजहार करते हुए स्वीटी ने अपने क्लब रास वर्ल्ड मार्शल आर्ट्स एवं यहां के ग्रांउड लेवल के कोच सेनशाई सूरज पंडित को धन्यवाद किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel