महुआ.
वैशाली जिले के महुआ विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन और एनडीए दोनों पार्टियों ने अभी तक प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की है. इससे चुनाव लड़ने को लेकर तैयारी कर चुके दोनों गठबंधनों के संभावित प्रत्याशियों और समर्थकों में मायूसी छाया है. महुआ में पहले चरण में 6 नवंबर को होनेवाली विधानसभा चुनाव को लेकर 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक नामांकन पर्चा दाखिल किया जायेगा. नामांकन तिथि के दो दिन बीत जाने के बावजूद भी ना तो महागठबंधन और ना ही एनडीए गठबंधन द्वारा प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई. मालूम हो कि पिछले चुनाव में महागठबंधन से राजद प्रत्याशी डाॅ मुकेश रौशन ने एनडीए की डाॅ आसमा परवीन को 10 हजार से ज्यादा मतों से हराया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

