20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में निकाला आक्रोश मार्च

आक्रोश मार्च कॉमर्स कॉलेज मैदान से प्रारंभ होकर गांधी चौक, महावीर चौक और लालगंज तीनपुलवा चौक से होते हुए पुनः कॉमर्स कॉलेज मैदान में पहुंचा

लालगंज. कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा हिंदू नागरिकों की पहचान कर की गयी निर्मम हत्या के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की लालगंज नगर परिषद इकाई द्वारा आक्रोश मार्च निकाला गया. सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने इस मार्च में भाग लेकर आतंकवाद के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया. यह आक्रोश मार्च कॉमर्स कॉलेज मैदान से प्रारंभ होकर गांधी चौक, महावीर चौक और लालगंज तीनपुलवा चौक से होते हुए पुनः कॉमर्स कॉलेज मैदान में पहुंचा, जहां यह एक सभा में परिवर्तित हो गया. मार्च का नेतृत्व एबीवीपी के विभाग संयोजक हर्ष सिंह और नगर मंत्री राजीव यादव ने संयुक्त रूप से किया। मार्च के दौरान युवाओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारत माता की जय, वंदे मातरम्, जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वह कश्मीर हमारा है और कश्मीर हो या गुवाहाटी-अपना देश, अपनी माटी जैसे नारों के साथ जोरदार प्रदर्शन किया. छात्रों ने तुम जातिवाद से तोड़ोगे, हम राष्ट्रवाद से जोड़ेंगे जैसे नारों से अपने राष्ट्र के प्रति निष्ठा और एकजुटता व्यक्त की. साथ ही पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की निंदा करते हुए यह संकल्प लिया कि मैं अपने देश के खिलाफ जाने वाली हर ताकत से लड़ने के लिए सदैव तैयार रहूँगा. सभा में एबीवीपी के पालक कार्यकर्ता अमरजीत सिंह, अवधेश सिंह, राकेश कुमार और रोहित कुमार ने भी छात्र-छात्राओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हिस्सा लिया। इस अवसर पर एबीवीपी के निजी विश्वविद्यालय प्रांत प्रमुख मृत्युंजय कुमार और स्टूडेंट्स फॉर सेवा के प्रांत प्रमुख जितेंद्र यादव ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel