10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोदीपुर में शिक्षकों व छात्रों ने अभिनेता मनोज कुमार को दी श्रद्धांजलि

उनकी फिल्म पूरब और पश्चिम का मशहूर गीत है प्रीत जहां की रीत सदा, मैं गीत वहां का गाता हूं, भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं, सामूहिक रूप से गाया गया

गोरौल. देशभक्ति फिल्मों में अपनी जीवंत भूमिकाओं के लिए प्रसिद्ध अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर शुक्रवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय, लोदीपुर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. इस दौरान छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. शिक्षक धर्मेंद्र कुमार ने अभिनेता मनोज कुमार के जीवन परिचय और फिल्मी सफर के विषय में छात्रों को जानकारी दी. उनकी फिल्म पूरब और पश्चिम का मशहूर गीत है प्रीत जहां की रीत सदा, मैं गीत वहां का गाता हूं, भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं, सामूहिक रूप से गाया गया.

चेतना सत्र में आज की बात गतिविधि के दौरान शिक्षकों ने बताया कि मनोज कुमार ने अपने अभिनय के माध्यम से आम लोगों में देशभक्ति की भावना को जगाया. उनका असली नाम हरिकिशन गिरी गोस्वामी था. उनका जन्म 24 जुलाई 1937 को वर्तमान पाकिस्तान के एबटाबाद में हुआ था. उन्होंने शहीद फिल्म में भगत सिंह की भूमिका निभाई थी, जिसकी व्यापक सराहना हुई थी. उन पर फिल्माये गये कई गीत आज भी लोगों के बीच अत्यंत लोकप्रिय हैं. विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ने कहा कि उनकी मृत्यु से फिल्म जगत में एक अपूरणीय शून्यता आ गयी है. मनोज कुमार को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार सहित कई राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुए थे. इस अवसर पर शिक्षिकाएं विभा रानी, रिंकू कुमारी, ज्योति भारती, शिक्षक विपिन कुमार सहित अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel